अगस्त 2020 में Sportskeeda की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शेन मैकमैहन WWE रॉ के नए हेड बनने वाले हैं। इससे ब्रूस प्रिचार्ड अपना पूरा फोकस ब्लू ब्रांड पर लगा सकेंगे। पॉल हेमन से लेकर एरिक बिशफ को भी रॉ और स्मैकडाउन का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था लेकिन अब उन दोनों को ही हटा दिया गया है।
इन बड़े बदलावों का ही नतीजा है कि पिछले कुछ महीनों में नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं और उन्हें बड़ा पुश भी दिया गया। खैर इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो शेन मैकमैहन के रॉ का हेड बनने के बाद WWE में हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में 5 सबसे कम उम्र के चैंपियन
अंडरटेकर को WWE में वापस ला सकते हैं
शेन मैकमैहन और अंडरटेकर के असल जिंदगी में संबंध काफी अच्छे हैं और दोनों रेसलमेनिया में भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। जून 2020 में WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित होने वाले Last Ride: Post Mortem में शेन ने अंडरटेकर को हैल इन ए सैल मैच के लिए चैलेंज किया था।
शेन का ये बयान द डेड मैन द्वारा रिटायरमेंट की घोषणा से एक हफ्ते पहले ही आया था। शेन ये भी कह चुके हैं कि अगर किसी स्थिति में WWE को अंडरटेकर की जरूरत पड़ती है तो वो लैजेंड सुपरस्टार्स को रिंग में जरूर वापस लाएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारे
अथॉरिटी के रूप में ऑन-स्क्रीन नजर आ सकते हैं
2016-2019 तक जब शेन मैकमैहन अथॉरिटी फिगर के रूप में ऑन-स्क्रीन नजर आते थे तो काफी संख्या में फैंस के मन में उनके इस किरदार को देख ऊब की भावना पैदा होने लगी थी। लेकिन ये भी सच्चाई है कि मौजूदा समय में WWE को जनरल मैनेजर या कोई और अथॉरिटी फिगर की सख्त जरूरत है।
जिस तरह द मिज़ ने Talking Smack में मैंडी रोज़ के रॉ में आने की पुष्टि की थी, उसी तरह शेन भी ऑन-स्क्रीन आकर दिलचस्प और बड़े फैसले ले सकते हैं। वैसे भी एडम पीयर्स का किरदार इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है, तो शेन को भला इससे दूर क्यों रखा जाए। कम से कम शेन की लोकप्रियता पीयर्स से तो ज्यादा ही है।