5 बड़े बदलाव जो WWE में जल्द ही होने वाले हैं

पॉल हेमन और एरिक बिशफ
पॉल हेमन और एरिक बिशफ

डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास कुल 2 मुख्य शो है जिसका नाम रॉ और स्मैकडाउन है। 2019 में हर हफ्ते WWE के शो ज्यादा अच्छे नहीं जा रहे हैं। कभी दोनों ही एपिसोड फैंस को पसंद आते हैं तो कभी दोनों ही निराशाजनक रहते हैं।

WWE ने लगभग 1 महीने पहले अपनी क्रिएटिव टीम में बहुत बड़ा बदलाव किया था जब उन्होंने पॉल हेमन और एरिक बिशफ को रॉ और स्मैकडाउन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, एरिक ने अभी तक स्मैकडाउन में अपना कोई योगदान नहीं दिया है।

रॉ की बात की जाए तो पॉल हेमन अब विंस मैकमैहन का पूरा साथ दे रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों ने एटीट्यूड एरा के समय रेसलिंग जगत में अपने दिमाग से बहुत नाम कमाया था। इसके अलावा कुछ समय बाद स्मैकडाउन फॉक्स नेटवर्क पर जाने वाला है।

इन दोनों कारणों के चलते WWE में बहुत से बदलाव होने वाले हैं। फिलहाल, हम बात करने वाले हैं 5 बदलाव के बारे में जो WWE में होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो SummerSlam के बाद ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं


#1 WWE स्पोर्ट्स चैनल पर जाने वाली है

फॉक्स स्पोर्ट्स
फॉक्स स्पोर्ट्स

स्मैकडाउन कुछ समय में फॉक्स स्पोर्ट्स पर जाने वाली हैं। दरअसल, यह खेलों से जुड़ा चैनल है, इसपर कई सारे अलग-अलग खेल दिखाए जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब WWE का शो फॉक्स नेटवर्क पर जाएगा तो यहां हार और जीत का बात ज्यादा महत्व बढ़ जाएगा।

WWE में इसके बाद NJPW जैसा माहौल हो जाएगा। NJPW में हर एक सुपरस्टार के लिए हार और जीत बहुत ज्यादा जरूरी रहती है। सुपरस्टार का भविष्य इससे ही तय होता है। स्पोर्ट्स चैनल होने की वजह से WWE के स्मैकडाउन ब्रांड पर यह चीज़ जरूर हो सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अच्छे शो

थोड़ा अलग प्रोग्राम
थोड़ा अलग प्रोग्राम

एटीट्यूड एरा में बहुत-सी चीज़ होती थी, जो आज WWE में बिल्कुल भी नहीं दिखाई जाती है। पहले अनस्क्रिप्टेड प्रोमो, खून और अच्छी रेसलिंग देखने मिलती थी। आज के एरा में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिलता है।

WWE ने पिछले कुछ समय में कई सारे ऐसे सैगमेंट दिखाए हैं जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले का विस्फोटक मैच शामिल है। WWE धीरे-धीरे अपने प्रोग्राम में बदलाव कर रही है। आने वाले समय में हमें बहुत-से ऐसे सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं जो पहले दिखा करते थे।


#3 रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा

रेसलिंग मैच
रेसलिंग मैच

एटीट्यूड एरा के बाद WWE में रेसलिंग से ज्यादा फैंस के मनोरंजन पर ध्यान दिया जाता है। पहले WWE में अच्छी रेसलिंग देखने को मिलती थी लेकिन अब फैंस को कंपनी से अच्छी रेसलिंग ना होने की ही शिकायत रहती है।

फैंस को NXT काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि वहां मनोरंजन से ज्यादा मैचों की क्वॉलिटी पर ध्यान दिया जाता है। AEW में अच्छी रेसलिंग हो रही है। इस वजह से WWE को भी अपनी रेसलिंग में सुधार करना होगा वरना AEW बहुत जल्दी विंस की कंपनी से आगे निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर जिंदर महल के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते

#2 एक शानदार ड्राफ्ट होगा

ड्राफ्ट
ड्राफ्ट

2019 में WWE ने रेसलमेनिया के बाद सुपरस्टार शेक-अप करवाया था। इसके बाद विंस मैकमैहन ने वाइल्ड कार्ड रूल का आगाज किया। इसके बाद दोनों ही ब्रांड्स पर एक ही सुपरस्टार्स लगातार दिखाई दे रहे हैं।

अब WWE ने रॉ और स्मैकडाउन को चलाने वाले चेहरों पर बदल दिया है। WWE ने इससे पहले संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में सुपरस्टार्स का बड़ा ड्राफ्ट होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज भी आने वाली है, इसकी वजह से भी WWE को दोनों ब्रांड्स को जल्द ही पूरी तरह अलग रखना होगा।


#1 सुपरस्टार्स का अच्छी तरह से इस्तेमाल

विंस और ट्रिपल एच
विंस और ट्रिपल एच

फिलहाल कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें टीवी पर आने का मौका नहीं मिल रहा है। बडी मर्फी, लिव मोर्गन, अली, रुसेव, EC3, रोबर्ट रूड और एस्सेंशन के साथ ही और भी कई सारे सुपरस्टार्स है जो बहुत ज्यादा समय से WWE के एक्शन से दूर है। WWE दोनों ही ब्रांड्स पर एक जैसे ही सुपरस्टार्स को दिखा रही है।

पॉल हेमन ने रॉ के एक एपिसोड में टीज़ किया था कि वह नए सुपरस्टार को मौका देने वाले हैं। इसके अलावा एरिक बिशफ ने रॉ रीयूनियन में माइक कैनलिस को स्मैकडाउन में मौका देने के बारे में कहा था। इससे साफ पता चलता है कि आने वाले समय में WWE टैलेंटेड सुपरस्टार्स को मौका देने वाली है, यह बदलाव जरूर होगा।

ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो WWE में सिर्फ सीएम पंक ही हासिल कर पा