WWE साल 2020 के अपने दूसरे पीपीवी के धमाकेदार आयोजन के लिए कमर कस चुकी है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी में अक्सर तगड़ा एक्शन देखा जाता रहा है, जिसमें सुपरस्टार्स के चोटिल होने की संभावना काफी अधिक रहती है। इसे रेसलमेनिया (Wrestlemania) की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शो माना जाता है।इसी शो में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को Elimination Chamber मैच में अपने वर्ल्ड टाइटल और रोमन रेंस को भी अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। इसके अलावा भी मैच कार्ड से कई दिलचस्प मुकाबलों को जोड़ा गया है, जिनमें बॉबी लैश्ले और असुका को भी अपनी-अपनी चैंपियनशिप्स का बचाव करना होगा।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में 5 या उससे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैंहाल ही में प्रेग्नेंसी की पुष्टि करने वाली लेसी इवांस को Raw विमेंस चैंपियनशिप से बाहर किया जा सकता है। वहीं कीथ ली की शो में मौजूदगी भी सवालों के घेरे में है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 बदलावों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE को Elimination Chamber 2021 कार्ड में जरूर करने चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2021 से जुड़ी 5 रोचक बातें जो आपको जाननी चाहिएWWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को जगह मिलनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खुद के WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में शामिल ना होने को लेकर एडम पीयर्स को कन्फ्रंट किया था। दूसरी ओर द मॉन्स्टर अमंग मेन खुद को नजरंदाज करने को लेकर शेन मैकमैहन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कई सुपरस्टार्स को केवल जगहों को भरने के लिए शामिल किया गया है।रैंडी ऑर्टन इसका एक बड़ा उदाहरण हैं, क्योंकि इससे पहले उन्हें कई बार मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल चुके हैं और फिलहाल द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इसलिए उनका इस मैच में शामिल होने का कोई अर्थ नहीं बनता था और इसी वजह से स्ट्रोमैन को उनकी जगह दे देनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Elimination Chamber मैच जीते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।