अंडरटेकर (Undertaker) ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि की है और इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस सोशल मीडिया पर #ThankYouTaker का हिस्सा बनकर लैजेंड WWE सुपरस्टार का धन्यवाद व्यक्त कर रहे।लेकिन इस हफ्ते का स्मैकडाउन एपिसोड कहीं ना कहीं ये इशारा करता है कि द डेड मैन अभी भी एक आखिरी मैच लड़ने रिंग में उतर सकते हैं। इसलिए हम ऐसे 5 बड़े और स्पष्ट कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो बताते हैं कि पूर्व चैंपियन संभव ही WWE में एक और मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।WWE में किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड लगभग तैयार हैI meant what I said! Taker is an ass kissing old bag of bones I’m glad he’s gone. #SmackDown— THE KING (@BaronCorbinWWE) June 27, 2020आपको याद दिला दें कि किंग कॉर्बिन (King Corbin) ने ही कर्ट एंगल (Kurt Angle) को रिटायर किया था, जिससे फैंस उन्हें और भी अधिक नापसंद करने लगे थे। इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड में कॉर्बिन ने अंडरटेकर पर तंज़ कसा, जिसे कुछ लोग जैफ हार्डी के साथ फ्यूड का एक हिस्सा मान रहे हैं।लेकिन आपको ये भी याद दिला दें कि अपने एक ट्वीट में कॉर्बिन ने सीधे तौर पर द डेड मैन पर तंज़ कसा है। अगर इनके बीच फ्यूड शुरू होती है तो ये जाहिर तौर पर कॉर्बिन के करियर के लिए एक बहुत बड़ा पुश साबित होगी।पहले भी रिटायर होकर वापसी कर चुके हैं"I think he's the biggest star in the history of the business." - @RicFlairNatrBoy #ThankYouTaker #SmackDown @undertaker pic.twitter.com/Y5v1fjg3DF— WWE (@WWE) June 27, 2020अंडरटेकर पहले भी कई बार रिटायरमेंट की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी WWE रिंग में वापसी हुई थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ हार रहा, जब वो अपनी टोपी और कोट को उतारकर रिंग में रखकर चले गए थे। इसलिए अंडरटेकर का रिटायरमेंट एंगल कोई नई बात नहीं है।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गया