WWE में सीएम पंक द्वारा लड़े गए 5 सबसे अच्छे मैच

सीएम पंक 
सीएम पंक 

#2 द अंडरटेकर- रेसलमेनिया 29

द अंडरटेकर - सीएम पंक
द अंडरटेकर - सीएम पंक

इस मैच से पहले तक पंक चैंपियन थे और उन्होंने अपना टाइटल रॉयल रंबल में द रॉक के हाथों गंवाया था। इसकी वजह से उन्हें ऐसा लगता था कि उनके मैच को ही शो का मेन इवेंट होना चाहिए। कहानी की शुरुआत करते हुए पंक ने टेकर के पूर्व मैनेजर पॉल बेयरर का मजाक बनाना शुरू किया।

इसके बाद पंक ने उनके अर्न (निशानी) में से राख निकालकर चारों तरफ फेंकना शुरू कर दिया जिसकी वजह से टेकर काफी नाराज हो गए। ये कहानी काफी अच्छी तरह प्रस्तुत की गई थी और सभी को पसंद आई थी।

ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?

#1 जॉन सीना- मनी इन द बैंक 2011

जॉन सीना- सीएम पंक
जॉन सीना- सीएम पंक

इस मैच को सबसे महत्वपूर्ण माना ही जाना चाहिए और उसकी वजह ये है कि पंक ने इस बात का ऐलान शो से पहले ही कर दिया था कि वो हर हाल में मैच के बाद कंपनी छोड़ देंगे। ये मैच 30 मिनट तक चला और इसमें पंक को जीत मिली। जिस बात ने सबको हैरान किया वो ये कि पंक ने कंपनी को वाकई में छोड़ दिया। ये एक अच्छी कहानी बनी लेकिन इसे सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है।

youtube-cover