WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में हुए समरस्लैम पीपीवी में लंबे समय बाद वापसी की। WWE में वापसी करते हुए उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर अटैक किया था जिसके बाद पेबैक पीपीवी में तीनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: WWE Payback 2020 में रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह
पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए यूनिवर्सल चैपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। रोमन रेंस के चैंपियन बनने के बाद फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फेंस रोमन रेंस के चैंपियन बनने पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रोमन रेंस दो साल बाद यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। बीमारी के चलते उन्हें पिछली बार टाइटल छोड़ना पड़ा था।
रोमन रेंस पिछले कई सालों से कंपनी का अहम हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों के साथ मुकाबले लड़े। रिंग में रोमन रेंस के भले ही कई सुपरस्टार दुश्मन हो लेकिन रियल लाइफ में कई सुपरस्टार्स उनके अच्छो दोस्त भी हैं।
इस ऑर्टिकल में हम उन 5 वर्तमान सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं।
5. पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
साशा बैंक्स की गिनती WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स के रूप में होती है। वर्तमान में भले ही साशा अपना टाइटल हार चुकी हो लेकिन उनकी गिनती रिंग में धमाकेदार मुकाबला देने के लिए जानी जाती है।
साशा बैंक्स साल 2016 में रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मुकाबला लड़ चुकी हैं। साशा कई मौके पर रोमन रेंस की तारीफ कर चुकी हैं। रोमन रेंस जब बीमार हुए थे तब उन्होंने कहा था कि रोमन एक लीडर है और वह एक ऐसे इंसान है जो सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं। रॉ में मेरी एंट्री के बाद उन्होंने मेरी काफी मदद की है।
ये भी पढ़ें: 6 फुट 3 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा कारनामा, 14 साल बाद WWE की अहम चैंपियनशिप को जीता