5 मौजूदा WWE स्टार्स जो पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से कंपनी से जुड़े हुए हैं

केन और ट्रिपल एच
केन और ट्रिपल एच

अंडरटेकर ने हाल ही में अपने 3 दशकों से चले आ रहे WWE करियर को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया है। उनका नाम हमेशा प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में लिया जाएगा। उन्होंने अपना अधिकांश करियर WWE में ही गुजारा है।

Ad

अंडरटेकर के अलावा भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जो WWE में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से काम करते आए हैं। द डेड मैन तो अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन कुछ नाम अब भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और पिछले 2 दशकों से इसी कंपनी से जुड़े रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ अंडरटेकर के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे

आइए जानते हैं उन 5 बड़े स्टार्स के बारे में जो ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन WWE में पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं।

माइकल हेस 25 साल से WWE में काम कर रहे हैं

youtube-cover
Ad

आज के WWE फैंस शायद माइकल हेस के नाम से ज्यादा वाकिफ ना हों लेकिन द फैबुलस फ्रीबर्ड्स टीम का हिस्सा रहे माइकल पिछले ढाई दशक से WWE से जुड़े रहे हैं। पिछले कई सालों से वो NXT के शोज़ में भी नजर आते रहे हैं और आखिरी बार NXT Halloween Havoc में नजर आए थे।

उन्होंने साल 1995 में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड को जॉइन किया और तभी से वो निरंतर बैकस्टेज भूमिकाओं में दिखाई देते रहे हैं। इसके अलावा कुछ मौकों पर उन्हें ऑन-स्क्रीन कलर कमेंटेटर के रूप में भी देखे गया है।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना के WWE करियर के 5 सबसे यादगार मुकाबले

साल 2016 में माइकल को द फैबुलस फ्रीबर्ड्स का हिस्सा रहते WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था। अपने समय के टॉप टैग टीम स्टार रहे माइकल हेस आज WWE में सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। ये कोई चौंकाने वाली बात भी नहीं क्योंकि 25 साल तक एक ही कंपनी से जुड़े रहना कोई आसान बात नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE के 6 दिग्गज जिन्हें विंस मैकमैहन की सलाह से बहुत ज्यादा फायदा मिला

केन- 25 साल

Ad

अंडरटेकर चाहे WWE छोड़ चुके हों लेकिन उनके स्टोरीलाइन ब्रदर केन आज भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। उन्होंने पहली बार साल 1995 में WWE रिंग में कदम रखा था।

अंडरटेकर और केन की टीम के खिलाफ अन्य सुपरस्टार्स रिंग में उतरने से कतराते थे। पिछले करीब ढाई दशक के सफर में वो कई यादगार और ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं।

माइकल कोल- 23 साल

Ad

माइकल कोल की आवाज पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE मैचों के दौरान सुनी जाती रही है। साल 1997 में उन्होंने एक बैकस्टेज इंटरव्यूअर के तौर पर कंपनी को जॉइन किया था।

कुछ साल बाद उन्हें अनाउंसर की भूमिका सौंपी गई और अब वो पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से एक कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

बिग शो- 21 साल

Ad

4 साल WCW में काम करने के बाद साल 1999 में बिग शो ने WWE के साथ डील साइन की थी। बिग शो अपने करियर में कई बार हील और बेबीफेस टर्न ले चुके हैं और आज 21 साल लंबे सफर के बाद उनकी गिनती WWE के सबसे महान रेसलर्स में की जाने लगी है।

पूर्व WWE चैंपियन आखिरी बार रिंग में जून 2020 में नजर आए, जब उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर्स को अकिरा टोज़ावा और उनकी निंजा टीम को सबक सिखाने में मदद की थी।

ट्रिपल एच- 25 साल

Ad

ट्रिपल एच के WWE के शानदार सफर की शुरुआत साल 1995 में शुरू हुई। आगे चलकर उन्होंने डी-जेनेरेशन एक्स(टैग टीम) और एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर भी काफी सफलता प्राप्त हुई।

साल 2003 में उन्होंने विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन से शादी की और NXT को सफल बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा वो अपने करियर में 14 बार के WWE चैंपियन भी रहे हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications