अंडरटेकर ने हाल ही में अपने 3 दशकों से चले आ रहे WWE करियर को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया है। उनका नाम हमेशा प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में लिया जाएगा। उन्होंने अपना अधिकांश करियर WWE में ही गुजारा है।
अंडरटेकर के अलावा भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जो WWE में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से काम करते आए हैं। द डेड मैन तो अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन कुछ नाम अब भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और पिछले 2 दशकों से इसी कंपनी से जुड़े रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ अंडरटेकर के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे
आइए जानते हैं उन 5 बड़े स्टार्स के बारे में जो ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन WWE में पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं।
माइकल हेस 25 साल से WWE में काम कर रहे हैं
आज के WWE फैंस शायद माइकल हेस के नाम से ज्यादा वाकिफ ना हों लेकिन द फैबुलस फ्रीबर्ड्स टीम का हिस्सा रहे माइकल पिछले ढाई दशक से WWE से जुड़े रहे हैं। पिछले कई सालों से वो NXT के शोज़ में भी नजर आते रहे हैं और आखिरी बार NXT Halloween Havoc में नजर आए थे।
उन्होंने साल 1995 में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड को जॉइन किया और तभी से वो निरंतर बैकस्टेज भूमिकाओं में दिखाई देते रहे हैं। इसके अलावा कुछ मौकों पर उन्हें ऑन-स्क्रीन कलर कमेंटेटर के रूप में भी देखे गया है।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना के WWE करियर के 5 सबसे यादगार मुकाबले
साल 2016 में माइकल को द फैबुलस फ्रीबर्ड्स का हिस्सा रहते WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था। अपने समय के टॉप टैग टीम स्टार रहे माइकल हेस आज WWE में सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। ये कोई चौंकाने वाली बात भी नहीं क्योंकि 25 साल तक एक ही कंपनी से जुड़े रहना कोई आसान बात नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE के 6 दिग्गज जिन्हें विंस मैकमैहन की सलाह से बहुत ज्यादा फायदा मिला