WWE को लंबे समय से फॉलो कर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं। WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने कई बार चैंपियनशिप अपने नाम कर रिकॉर्ड बनाए हैं।
WWE में काम कर रहे ज्यादातर सुपरस्टार लंबे समय तक कंपनी का हिस्सा रहते हैं और इस दौरान वह कई मुकाबलों का हिस्सा बनते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की केन ने WWE में सबसे ज्यादा 1665 मुकाबले लड़े हैं।
इसके अलावा उनके पीछे बिग शो हैं जो अपने WWE करियर में 1440 मुकाबले लड़ चुके हैं। मौजूदा समय में कई सुपरस्टार्स ऐसे में जो इनके रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। आने वाले कुछ सालों में इन दिग्गजों के रिकॉर्ड हमें टूटते हुए देखने को मिल सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।
5. WWE सुपरस्टार शेमस (1217 मैच)
WWE सुपरस्टार शेमस ने साल 2006 में कंपनी में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक लगभग 14 साल में शेमस कंपनी के मुख्य सुपरस्टार बन गए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई यादगार मैच लड़े हैं और कई बार टाइटल जीते हैं।
WWE में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शेमस 5वें नबंर पर हैं। उन्होंने WWE में अब तक 1217 मैच लड़े हैं। शेमस की फिटनेस को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ और सालों में वह इतने मुकाबले लड़ेंगे कि शायद केन को पीछे छोड़ दे।
शेमस भले ही कंपनी में बड़े टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए हो लेकिन उनकी कंपनी में अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 14 साल से वह कंपनी में शामिल हैं।
4. द मिज- 1324 मैच
WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक द मिज 24 साल की उम्र से कंपनी के साथ है। लगभग 16 साल WWE में बिता चुके द मिज अपने WWE करियर में 1324 मुकाबले लड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले मौजूदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
द मिज को न केवल रिंग में शानदार मुकाबले लड़ने के लिए जाना जाता है बल्कि माइक पर भी वह काफी शानदार हैं। रिंग में उन्होंने कई बार शानदार प्रोमो दिए हैं।
3. कोफी किंग्सटन (1330 मैच)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन है। पिछले साल रेसलमेनिया में WWE चैंपियन बनने वाले कोफी किंग्सटन को कंपनी में 14 साल हो चुके हैं और इस दौरान वह 1330 मुकाबलों में शामिल हुए हैं।
कोफी किंग्सटन की गिनती उन सुपरस्टार्स के रूप में होती है जो रिंग में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।
2. रैंडी ऑर्टन (1367 मैच)
13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन का प्रोफेशनल रेसलिंग में बड़ा नाम है। WWE में उनकी गिनती सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में होती है। इसके अलावा वह बेबीफेस का किरदार भी अच्छे तरीके से निभा चुके हैं।
उनकी गिनती लेजेंड सुपरस्टार के रूप में होती है। WWE में उन्होंने अभी तक 1367 मैच लड़े हैं। इस साल ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी स्टोरीलाइन फैंस ने काफी पसंद की है।
1. डॉल्फ ज़िगलर (1402 मैच)
इस लिस्ट में डॉल्फ ज़िगलर का नाम काफी चौंकाने वाला है लेकिन यह सच हैं कि मौजूदा समय में वह सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने वाले सुपरस्टार हैं। पिछले कई सालों का कंपनी का अहम हिस्सा रहे ज़िगलर को मुकाबले तो बहुत मिले लेकिन कभी उन्हें मेन इवेंट स्टार बनने का मौका नहीं मिला।
उनकी गिनती अभी भी मिड-कार्ड रेसलर के रूप में होती है। हालांकि उनके मुकाबले कंपनी में टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ बुक किए जाते हैं। उन्होंने WWE में अपने करियर में अभी तक 1402 मुकाबले लड़े हैं।