WWE को लंबे समय से फॉलो कर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं। WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने कई बार चैंपियनशिप अपने नाम कर रिकॉर्ड बनाए हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?WWE में काम कर रहे ज्यादातर सुपरस्टार लंबे समय तक कंपनी का हिस्सा रहते हैं और इस दौरान वह कई मुकाबलों का हिस्सा बनते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की केन ने WWE में सबसे ज्यादा 1665 मुकाबले लड़े हैं।इसके अलावा उनके पीछे बिग शो हैं जो अपने WWE करियर में 1440 मुकाबले लड़ चुके हैं। मौजूदा समय में कई सुपरस्टार्स ऐसे में जो इनके रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। आने वाले कुछ सालों में इन दिग्गजों के रिकॉर्ड हमें टूटते हुए देखने को मिल सकते हैं।इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।5. WWE सुपरस्टार शेमस (1217 मैच) View this post on Instagram Forget those fools. #ThankYouTheBar A post shared by Sheamus (@wwesheamus) on Oct 16, 2020 at 7:55pm PDTWWE सुपरस्टार शेमस ने साल 2006 में कंपनी में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक लगभग 14 साल में शेमस कंपनी के मुख्य सुपरस्टार बन गए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई यादगार मैच लड़े हैं और कई बार टाइटल जीते हैं। View this post on Instagram who’s gonna get the business on #RAW? answers on a postcard. A post shared by Sheamus (@wwesheamus) on Oct 18, 2020 at 5:31pm PDTWWE में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शेमस 5वें नबंर पर हैं। उन्होंने WWE में अब तक 1217 मैच लड़े हैं। शेमस की फिटनेस को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ और सालों में वह इतने मुकाबले लड़ेंगे कि शायद केन को पीछे छोड़ दे।शेमस भले ही कंपनी में बड़े टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए हो लेकिन उनकी कंपनी में अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 14 साल से वह कंपनी में शामिल हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?