WWE के स्मैकडाउन (SmackDown) शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर ली। मैच से जुड़ी शर्त के मुताबिक अब डेनियल को SmackDown से दूरी बनानी होगी पर क्या इसका अर्थ ये है कि डेनियल ब्रायन रिंग से ही दूर हो गए हैं।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक की 5 फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई कीअगर ध्यान से देखा जाए तो WWE के पास तीन ब्रैंड हैं और डेनियल किसी में भी जाकर धमाल कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए उन संभावनाओं पर एक नजर ड़ालते हैं जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन WWE के अन्य ब्रैंड एवं टाइटल के लिए अपनी चुनौती पेश कर सकते हैं या वो किसी अन्य रोल में भी नजर आ सकते हैं।.@WWERomanReigns wasn't satisfied with his #UniversalTitle match victory...he wanted to end @WWEDanielBryan's career! #SmackDown @WWECesaro @WWEUsos pic.twitter.com/Du3UDfQKOx— WWE (@WWE) May 1, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिए#5 WWE Raw टैग टीम टाइटल के लिए एक पार्टनर के साथ कर सकते हैं चैलेंजThe #WWERaw Tag Team Champions @AJStylesOrg & @TheGiantOmos are HERE on #WWETheBump! pic.twitter.com/fzySMhGnQy— WWE’s The Bump (@WWETheBump) April 28, 2021डेनियल ब्रायन ने SmackDown में कई रेसलर्स को पुश दिलाई और वो ये काम अब Raw में जाकर भी कर सकते हैं। शो में ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें एक मौके की तलाश है और वो डेनियल ब्रायन के आने से हो सकता है। अगर मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम अच्छा काम नहीं करती है तो डेनियल ब्रायन अपना हुनर दिखा सकते हैं।रिकोशे, मुस्तफा अली या फिर ड्रू गुलक में से किसी एक के साथ मिलकर वो एक टैग टीम बनाकर मौजूदा चैंपियंस को चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी नए चैंपियंस के पास खुद के हुनर को दिखाने का कोई मौका नहीं रहा है तो ऐसे में इस नई टैग टीम से सबको फायदा ही होगा। Raw को वैसे भी अपने काम को अच्छा करने की सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, दिग्गज के खिलाफ होगा मुकाबलाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।