5 तरीके जिनसे WWE SmackDown से दूर हुए डेनियल ब्रायन अपने काम को कर सकते हैं

तरीके जिनसे WWE SmackDown से दूर हुए डेनियल ब्रायन अपने काम को कर सकते हैं
तरीके जिनसे WWE SmackDown से दूर हुए डेनियल ब्रायन अपने काम को कर सकते हैं

WWE के स्मैकडाउन (SmackDown) शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर ली। मैच से जुड़ी शर्त के मुताबिक अब डेनियल को SmackDown से दूरी बनानी होगी पर क्या इसका अर्थ ये है कि डेनियल ब्रायन रिंग से ही दूर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक की 5 फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की

अगर ध्यान से देखा जाए तो WWE के पास तीन ब्रैंड हैं और डेनियल किसी में भी जाकर धमाल कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए उन संभावनाओं पर एक नजर ड़ालते हैं जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन WWE के अन्य ब्रैंड एवं टाइटल के लिए अपनी चुनौती पेश कर सकते हैं या वो किसी अन्य रोल में भी नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिए

#5 WWE Raw टैग टीम टाइटल के लिए एक पार्टनर के साथ कर सकते हैं चैलेंज

डेनियल ब्रायन ने SmackDown में कई रेसलर्स को पुश दिलाई और वो ये काम अब Raw में जाकर भी कर सकते हैं। शो में ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें एक मौके की तलाश है और वो डेनियल ब्रायन के आने से हो सकता है। अगर मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम अच्छा काम नहीं करती है तो डेनियल ब्रायन अपना हुनर दिखा सकते हैं।

रिकोशे, मुस्तफा अली या फिर ड्रू गुलक में से किसी एक के साथ मिलकर वो एक टैग टीम बनाकर मौजूदा चैंपियंस को चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी नए चैंपियंस के पास खुद के हुनर को दिखाने का कोई मौका नहीं रहा है तो ऐसे में इस नई टैग टीम से सबको फायदा ही होगा। Raw को वैसे भी अपने काम को अच्छा करने की सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, दिग्गज के खिलाफ होगा मुकाबला

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 Raw के उन सभी रेसलर्स के साथ एक ग्रुप बनाते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है

डेनियल ब्रायन Raw में एक प्रोमो कट कर सकते हैं जिसमें वो हर उस रेसलर के बारे में बात करेंगे जिसमें हुनर है लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा है। इससे वो Raw लॉकर रूम के रेसलर्स के प्रिय बन जाएंगे। इस कदम के बाद वो ये पहल कर सकते हैं कि जो भी अपने हुनर को दिखाएगा उसे मौका दिया जाएगा।

ये एक ऐसी पहल होगी जिससे रेसलर्स को भी अच्छा लगेगा और फैंस को भी टैलेंटेड रेसलर्स को देखने का मौका मिलेगा। ये एक ऐसा कदम है जिससे हर रेसलर को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इससे WWE पर से वो इल्जाम भी कम होगा कि वो रेसलर्स को मौका नहीं देती है।

#3 डेनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच की लड़ाई फिर से शुरू होती है

डेनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच एक लड़ाई से जुड़ी कहानी इस समय सही नहीं लगती है क्योंकि वो पहले से ही एक कहानी का हिस्सा हैं लेकिन ये कहानी बाद में हो सकती है। इसमें दोराय नहीं कि द मिज़ और डेनियल ब्रायन बेहद अच्छा काम करते हैं और इनके बीच की लड़ाई सबको पसंद आती है।

डेनियल ब्रायन को इसके लिए जॉन मॉरिसन को कहानी से दूर करना होगा। अगर इस कहानी में दो रेसलर्स एक साथ एक ही रेसलर से लड़ेंगे तो उससे सबको फायदा होगा। वैसे भी डेनियल ब्रायन ने हमेशा मुश्किलों को हराकर ही जीत दर्ज की है। ये देखना होगा कि इस कहानी की शुरुआत कब होती है।

#2 Raw या NXT में एक मिडकार्ड टाइटल जीत जाते हैं

डेनियल ब्रायन अगर चाहें तो वो मौजूदा यूएस चैंपियन शेमस से लड़ सकते हैं या फिर वो जॉनी गार्गानो को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये दोनों ही टाइटल बेहद अच्छे रेसलर्स के पास हैं और उनके साथ एक लड़ाई लड़ना डेनियल ब्रायन के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

वैसे भी जॉनी और डेनियल के बीच एक पुराना इतिहास है और ये बेहद अच्छा काम करते हैं। अगर इन दोनों टाइटल में से किसी के लिए भी डेनियल लड़ते हैं तो उससे एक्शन को फायदा होगा जो बेहद अच्छी एवं महत्वपूर्ण बात है। अब ये देखना होगा कि वो किस चैंपियन को चैलेंज करते हैं।

#1 फिन बैलर के साथ कर सकते हैं लड़ाई

डेनियल सिर्फ जॉनी के साथ ही नहीं बल्कि कई अन्य रेसलर्स के साथ भी अच्छी लड़ाई कर सकते हैं। डेनियल ब्रायन ने अपने काम से कई रेसलर्स के करियर बेहतर किए हैं और वो फिन या फिर पीट के साथ लड़ाई करके उनके किरदार और करियर को बेहतर कर सकते हैं।

NXT ने हाल फिलहाल में ही अपने प्रोग्राम को शिफ्ट किया है तो वो डेनियल के स्टार पावर की मदद से अपने शो की रेटिंग्स और सुपरस्टार के करियर को ट्रैक पर ला सकते हैं। डेनियल ब्रायन अगर SmackDown में नहीं हैं तो भी वो WWE के कई अन्य रेसलर्स, एवं ब्रैंड्स को फायदा पहुँचा सकते हैं।

Quick Links