5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिए

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिए
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिए

WWE अपने सुपरस्टार्स को हमेशा से बेहतर तरीके से पेश करती है लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने इस प्रयास को या तो करना नहीं चाहा है या वो अभी भी इन्तजार कर रहे हैं। इसकी वजह से कई रेसलर्स का किरदार एवं करियर खराब होता जा रहा है और उसे ठीक करने की सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, दिग्गज के खिलाफ होगा मुकाबला

ऐसी कई महिला रेसलर्स हैं जो एक्शन को अच्छी तरह से नहीं कर पा रही हैं जबकि कुछ पुरुष रेसलर्स को भी वैसे मौके नहीं मिल रहे हैं जैसे उन्हें मिलने चाहिए थे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें एक नए तरीके से पेश किए जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं

#5 WWE सुपरस्टार मिया यिम

मिया यिम के काम पर उस समय खासा असर पड़ा जब ये एक ग्रुप का हिस्सा बनीं जिसे फैंस ने सिरे से नकार दिया। इसके बाद ये ग्रुप टूट गया और इसके कई मेंबर्स अपने स्तर पर काम करने लगे। इस दौरान मिया यिम रिंग से दूर हो गईं और अब ये खबर आई है कि वो SmackDown का हिस्सा होने वाली हैं।

मिया यिम अगर इस बदलाव को करती हैं तो वो इनके करियर के लिए सही रहेगा क्योंकि मिया या तो अपने NXT वाले किरदार में वापस आ सकती हैं या फिर वो एकदम नए किरदार में वापसी कर सकती हैं। इस किरदार से सबको फायदा ही होगा और खासकर इससे मिया के काम पर अच्छा असर होगा।

ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया था

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो वो रेसलर हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के साथ ही सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के साथ लड़ने का मौका मिला था। उसके बाद इन्हें रे मिस्टीरियो वाली कहानी का हिस्सा बनाया गया जबकि 2020 में ये कंपनी के एक अन्य शो में ही प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं जिससे इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

अब जब वो Raw में वापस आ गए हैं और उनकी लड़ाई मौजूदा यूएस चैंपियन शेमस के साथ चल रही है तो ये देखना होगा कि कंपनी इन्हें किस स्तर तक पुश देती है। ये पुश के काबिल हैं और इन्हें मौका मिलना चाहिए। हम सबने इनके काम को देखा है और अगर इन्हें मौके नहीं मिलते हैं तो ये इनके हुनर के साथ खराब व्यवहार होगा।

#3 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन

WrestleMania Backlash में इन्हें WWE चैंपियनशिप वाले मैच का हिस्सा जरूर बनाया गया है पर इसकी वजह से इनके किरदार और उसकी प्रस्तुति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बदलाव को किया जाना चाहिए क्योंकि अगर ये बदलाव नहीं होते हैं तो उससे इनका किरदार और भी खराब हो जाएगा जो सही नहीं है।

इसके लिए ना सिर्फ इन्हें एक चैंपियन या फिर चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा होना चाहिए बल्कि इनकी मूव के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों को भी खत्म कर देना चाहिए। WWE में इनके पास काफी काम हो सकता है पर उसके लिए क्रिएटिव टीम को थोड़ा बेहतर तरीके से सोचना होगा।

#2 किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन ने अपने करियर में काफी उपलब्धियाँ पाई हैं लेकिन इसके बावजूद उनके काम और किरदार को वो प्रसिद्धि नहीं मिल रही है जिसकी उम्मीद उनसे की जा सकती है। ऐसे में अगर WWE उनके किरदार को या तो थोड़ा और एंटरटेनिंग बनाकर या फिर किसी प्रकार से एक अच्छे मौके में तब्दील कर दे तो उससे काफी फायदा होगा।

किंग कॉर्बिन के काम को हम सबने पसंद किया है और वो बैकस्टेज भी सबके प्रिय हैं। इसके बावजूद उनके किरदार के साथ हो रहा यह व्यवहार थोड़ा हैरान करने वाला है। अगर किंग कॉर्बिन अपने काम से सबको एंटरटेन कर देते हैं तो वो उनके लिए तो अच्छा है ही लेकिन साथ ही सबके लिए फायदेमंद होगा।

#1 निकी क्रॉस

निकी क्रॉस एक समय पर बेहद प्रभावी थीं और पिछले साल भी उन्हें बेहद पुश मिल रहा था लेकिन फिर उसके बाद उनका किरदार एकदम से गायब हो गया और अब वो टीवी पर भी नजर नहीं आती हैं। ये बेहद हैरान करने वाली घटना है क्योंकि निकी क्रॉस के पास वो मोमेंटम था जो उन्हें एक बड़ा स्टार बना सकता था।

निकी को अगर एक नए किरदार या बदले हुए स्वरूप में पेश किया जाता है तो उससे काफी बदलाव होगा। उनका करियर एक पुश की दरकार कर रहा है और वो सिर्फ तब हो सकता है जब उन्हें टीवी पर आने का मौका मिलेगा। WWE को इस मौके को मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि वो बेहद जरूरी है।

Quick Links