7 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं

WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं
WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो काफी पहले हुआ था लेकिन तबसे लेकर अबतक कई रेसलर्स हैं जो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इस दौरान कुछ ने टाइटल जीता तो वहीं कुछ बिना किसी कारण के ही टीवी से दूर हैं। इस समय विमेंस टैग टीम टाइटल को लेकर एक कहानी चल रही है और उसमें ये रेसलर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE ने द फीन्ड 'ब्रे वायट' के किरदार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है

इससे उलट ना तो इन्हें मौका दिया जा रहा है और ना ही ये टीवी पर अपने हुनर को दिखा पा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो WrestleMania के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं और उसकी वजह से किस तरह से हर डिवीजन की कहानियों पर बुरा असर पड़ रहा है।

#7 एवं 6 : WWE Raw टैग टीम चैंपियंस: एजे स्टाइल्स और ओमोस

WrestleMania में जब इन दोनों ने टाइटल को अपने नाम किया था तो फैंस उत्साहित थे क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि अब टैग टीम डिवीजन में कुछ अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन उससे उलट ये तबसे टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इस बीच टी-बार और उनके पार्टनर एवं टीम आरकेब्रो जैसी नई टीम्स भी टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बन गई हैं जबकि वाइकिंग रेडर्स ने भी वापसी कर ली है।

ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया था

ये बात अलग है कि अबतक एजे और उनके पार्टनर के बारे में कोई बुरा समाचार नहीं आया है। इसके बावजूद रिंग से उनकी दूरी हैरान करती है। रिंग में एक अच्छे चैंपियन और उनके पार्टनर के लिए कई मौके हैं पर क्या वो इसके लिए रिंग में नजर आएँगे या फिर ये सीधे WrestleMania Backlash में ही लड़ाई करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#5 एवं 4: लिव मॉर्गन एवं रूबी रायट - द रायट स्क्वाड

लिव मॉर्गन और रूबी रायट वो दो टैलेंटेड महिला रेसलर्स हैं जिन्हें मौके मिलने चाहिए थे लेकिन उन्हें वो मौके नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। ये WrestleMania के पहले दिन हुए मैच का हिस्सा थीं और ऐसा लग रहा था जैसे ये ही चैंपियंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी पर ऐसा नहीं हुआ।

ये दोनों उस समय से ही रिंग और टीवी से दूर हैं। अबतक इनके चोटिल होने या किसी अन्य बीमारी की खबर सामने नहीं आई है तो ऐसे में इनका रिंग से दूर रहना सवाल खड़े करता है। ये देखना होगा कि क्या ये रिंग में जल्द वापसी करेंगी या हमें इनको रिंग में देखने के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ेगा।

#3 शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WrestleMania में एक स्टील केज मैच हुआ था जिसे सबने पसंद किया था। मैच से पहले की कहानी भी दिलचस्प थी और शो के दौरान हुए एक्शन ने तो सबको स्तब्ध ही कर दिया था। शेन मैकमैहन ने अपने काम से ब्रॉन को आगे बढ़ने का मौका दिया था।

इसके बाद अब ब्रॉन WWE चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन गए हैं लेकिन शेन मैकमैहन टीवी से नदारद हैं। इलायस ने शो के बाद Raw में उनका नाम कई बार लिया है लेकिन वो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इसका अर्थ है कि वो दोबारा से अपनी बैकस्टेज ड्यूटी का हिस्सा बन गए हैं।

#2 ऐज

ऐज WrestleMania के बाद से अबतक टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रिंग में उनकी एंट्री इस साल के मेंस Royal Rumble मैच में हुई थी जिसे जीतने के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में बाद में डेनियल ब्रायन भी जोड़ दिए गए थे लेकिन दोनों ही रोमन से टाइटल जीतने में असफल रहे।

इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं जिसमें चैंपियन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। ऐसे कयास लग रहे हैं कि ऐज इस मैच के दौरान एंट्री करके डेनियल ब्रायन को टाइटल जीतने से रोक देंगे जिसकी वजह से एक नई कहानी शुरू हो सकती है।

#1 द फीन्ड

द फीन्ड ने Fastlane में वापसी की थी और उस समय ऐसी उम्मीद थी कि वो WrestleMania में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने मैच को जीत जाएंगे लेकिन इसके उलट इनके बीच WrestleMania के दूसरे दिन के पहले मैच में रैंडी ऑर्टन को जीत मिली। ये हैरान करने वाली बात थी और फैंस अबतक इसको लेकर कयास लगा रहे हैं।

इसके बाद रैंडी ऑर्टन अब मैट रिडल के साथ एक टैग टीम का हिस्सा बन गए हैं जबकि एलेक्सा ब्लिस एवं ब्रे वायट फायरफ्लाई फनहॉउस में वापसी कर चुके हैं। द फीन्ड ने अबतक वापसी नहीं की है और शायद उसकी वजह उनको मिली हार हो सकती है जिसके कारण WWE की काफी किरकिरी हुई है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now