पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) रेसलिंग के साथ साथ फिल्मों में भी अपना नाम बनाने में सफल रहे हैं। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने बाकी रेसलर्स के लिए एक नया रास्ता बनाया और फिल्म जगत में रेसलिंग से होने के बावजूद काफी शोहरत हासिल की। पूर्व WWE सुपरस्टार ने अबतक तैतालिस फिल्मों में अपने एक्टिंग के हुनर को दिखाया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania के बाद एक नए तरीके से पेश किया जाना चाहिएइनमें से कुछ फिल्मों ने दुनियाभर में अच्छा व्यवसाय किया जबकि कई अन्य के लिए स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही है। ये अलग बात है कि उनकी हर फिल्म को फैंस पसंद करते हैं और वो कमाई भी करती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको द रॉक की उन पाँच फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, दिग्गज के खिलाफ होगा मुकाबला#5 WWE सुपरस्टार द रॉक की Fast and Furious 6 ने 789.3 मिलियन डॉलर कमाएOn set. FAST 6. Take 1: Rock throws man into table so hard entire ceiling crashes down. #MyBad pic.twitter.com/XAjkHXTf— Dwayne Johnson (@TheRock) September 10, 2012इस फिल्म को फैंस ने खासा पसंद किया और यही वजह है कि इस फिल्म ने इतना बड़ा बिजनस किया। यदि आप Fast and Furious फिल्मों के कांसेप्ट को जानते हैं तो आप इस बात को समझ चुके होंगे कि इस फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई क्यों की थी। इस फिल्म को पसंद करने वाले फैंस दुनियाभर में थे।यही वजह है कि इस फिल्म ने दुनियाभर में $550.6 मिलियन कमाए जबकि बाकी के $238.6 मिलियन की कमाई इस फिल्म ने यूएस में की थी। इस फिल्म में बेजोड़ एक्शन था जो द रॉक के किरदार और रेसलिंग में उनके काम से मेल खाता था। इस फिल्म को आज भी फैंस बेहद पसंद करते हैं।ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया थाplease enjoy this scene from Fast & Furious 6 where, because of baffling staging choices, The Rock looks tiny,then giant, then tiny pic.twitter.com/0MueMmzfmP— Jenna Stoeber! (@thejenna) July 3, 2019WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।