4- शॉन माइकल्स vs एडी गुरेरो: WWE रेसलमेनिया 22
शॉन माइकल्स और एडी गुरेरो रिंग के अंदर WWE के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक थे। इसके बावजूद दोनों कभी-भी एक दूसरे के खिलाफ बड़े स्टेज पर नहीं आए।
WWE ने रेसलमेनिया 22 के लिए दोनों स्टार्स के बीच मैच प्लान किया था लेकिन उससे पहले नवंबर 2005 में गुरेरो ने अचानक से दुनिया को अलविदा कह दिया। इस वजह से बड़ा ड्रीम मैच कभी नहीं हुआ। इसके बाद माइकल्स का सामना रेसलमेनिया 22 में मिस्टर मैकमैहन से हुआ।
3- कर्ट एंगल vs सीएम पंक: WWE रेसलमेनिया 23
दोनों ही स्टार्स अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के लिए प्रसिद्ध है। 2006 के दौरान सीएम पंक ने WWE के ECW ब्रांड में कदम रखा था और उस दौरान कर्ट भी ECW में मौजूद थे।
ऐसे में रेसलमेनिया के लिए ये बड़ा मैच लगभग सेट था लेकिन WWE ने बाद में एंगल को रिलीज करने का निर्णय लिया। इसके बाद ये बड़ा मैच कभी हुआ ही नहीं क्योंकि एंगल TNA में चले गए।
ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब रोमन रेंस को WWE में बुरी तरह लहूलुहान किया गया