5 बड़े ड्रीम मैच जो WWE में कभी भी देखने को नहीं मिले

ड्रीम मुकाबले
ड्रीम मुकाबले

2- स्टिंग vs द अंडरटेकर: WWE रेसलमेनिया 31

दोनों स्टार्स के बीच मैच के लिए फैंस सालों से डिमांड कर रहे हैं लेकिन अबतक उनके बीच रिंग में मैच नहीं हुआ। इसके बावजूद रेसलमेनिया 31 के दौरान WWE दोनों स्टार्स के बीच मैच बुक कर सकता था।

स्टिंग ने 2014 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में डेब्यू किया था। इसके बाद रेसलमेनिया के लिए ट्रिपल एच और द स्टिंग के बीच शानदार मैच बुक हो गया। फैंस असल में टेकर और स्टिंग को आपस में भिड़ते हुए देखना चाहते थे और WWE ने उस मौके को पूरी तरह से गंवा दिया।

1- द रॉक vs रैंडी ऑर्टन: WWE रेसलमेनिया 20

द रॉक ने अपने करियर में काफी सारे ड्रीम मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ मैच लड़ने का मौका छोड़ दिया। ऑर्टन अपने शुरुआती करियर में मिक फॉली के साथ स्टोरीलाइन में थे।

साथ ही यहां से रेसलमेनिया के लिए रॉक एंड सोक कनेक्शन vs इवोल्यूशन का मैच निकलकर आया था। WWE यहां मिक को रेस्ट देकर ऑर्टन को रॉक के सामने ला सकता था, जहां रॉक अपने दोस्त मिक का बदला लेते। खैर, ये ड्रीम मैच नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE में नजर नहीं आएंगे

Quick Links