WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स के पास चैंपियनशिप मौजूद है। दरअसल, कंपनी के तीनों ही ब्रांड में काफी चैंपियंस है। इस दौरान ज्यादातर सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन में टाइटल्स जीते। खैर, इस समय में WWE के अंदर सभी टैलेंटेड सुपरस्टर्स के पास चैंपियनशिप मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लथपथ रेंस की हुई थी करारी हार
पिछले काफी समय से ये सुपरस्टार्स लगतार खुद को साबित कर रहे हैं। आने वाले समय में WWE के कई बड़े पीपीवी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही जल्द फैंस की वापसी भी देखने को मिलेगी। इस दौरान कई ड्रीम मैचों का आयोजन किया जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 वर्तमान चैंपियंस और उनके ड्रीम मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है। उनके बीच दो बार WrestleMania मेन इवेंट में भी मैच हो गया है। इसके बावजूद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फैंस मैच जरूर देखना चाहेंगे। अब सारी परिस्थिति बदल गई है। द बीस्ट WWE का हिस्सा काफी समय से नहीं है।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हार
इस दौरान पॉल हेमन ने रोमन रेंस के साथ काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही रोमन रेंस के कैरेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रोमन अब पहले से भी खतरनाक हो गए हैं। ऐसे में अब अगर द बीस्ट और ट्राइबल चीफ आमने-सामने आएंगे तो ये काफी तगड़ा मैच होगा। कई लोग इस मुकाबले को WrestleMania 37 में देखना चाहते थे। खैर, रोमन अभी टाइटल नहीं हारेंगे और बाद में दोनों का ये ड्रीम मैच जरूर ही संभव है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो vs डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। SmackDown से उन्हें बैन कर दिया गया है। ऐसे में अगर वो WWE के साथ फिर साइन करते हैं तो वो Raw या NXT में जा सकते हैं। अगर वो कुछ अलग करने के लिए NXT में कदम रखते हैं तो उनके लिए एक जबरदस्त ड्रीम मैच मौजूद है।
जॉनी गार्गानो और डेनियल ब्रायन की हमेशा ही तुलना की जाती हैं। दोनों का साइज एक जैसा है और फैंस की ओर से उन्हें शानदार रिएक्शन भी मिलता है। उनकी रेसलिंग स्किल्स भी लगभग एक जैसी है। ऐसे में अब SmackDown छोड़ने के बाद डेनियल ब्रायन और जॉनी गार्गानो के बीच मैच संभव दिखाई दे रहा है।
3- NXT UK चैंपियन वॉल्टर vs फिन बैलर
फिन बैलर और वॉल्टर के बीच पिछले साल दुश्मनी की शुरुआत हुई और उनके बीच टेकओवर के लिए मैच भी तय हो गया था। इसके बावजूद वायरस की वजह से मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया था। खैर, उस समय ये मुकाबला देखने को नहीं मिल पाया था लेकिन इसके बाद से ही फैंस दोनों दिग्गजों को भीड़ते हुए देखना चाहते हैं। उस समय सरकार ने आना-जाना बंद कर दिया था।
अब ये मैच संभव है। साथ ही फिन बैलर ने NXT चैंपियनशिप भी गवा दी है। अब फिन बैलर यूनाइटेड किंगडम जाकर मैच लड़ सकते हैं। हाल ही में वॉल्टर ने यूनाइटेड स्टेट्स आकर टॉमैसो सिएम्पा का सामना किया था। वो एक बार फिर वापस आकर फिन बैलर के साथ ड्रीम मैच लड़ सकते हैं।
2- Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली vs बैकी लिंच
बैकी लिंच को WWE की रिंग से दूर एक साल से भी ज्यादा हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी वापसी देखने को मिलेगी। ऐसे में रिया रिप्ली के साथ उनका ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। फैंस की वापसी के बाद WWE अपनी टॉप विमेंस सुपरस्टार बैकी लिंच को वापस बुला सकता है और उनका रिया के साथ मैच हो सकता है।
दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT के एक एपिसोड में मैच देखने को मिला था। इस दौरान रिया ने शानदार काम किया था लेकिन बैकी लिंच को जीत मिली थी। खैर, अब दोनों के कद में बदलाव हुआ है और वो मेन रोस्टर पर मौजूद है। ऐसे में उनके बीच हर एक फैन Raw विमेंस टाइटल के लिए मैच देखना चाहेगा।
1- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हर एक प्रशंसक देखना चाहता है। इस समय उनका मुकाबला बुक करने का समय है। बॉबी लैश्ले अपने WWE करियर के टॉप पर है। दूसरी ओर द बीस्ट काफी समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में जब फैंस की वापसी देखने को मिलती हैं तो ये ड्रीम मैच बुक किया जा सकता है।
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच में WWE चैंपियनशिप दाव पर रहेगी। ऐसे में इस मुकाबले का महत्व बढ़ जाएगा। सालों से दोनों तगड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच की मांग की जा रही हैं। अब बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर को रिंग में एक सिंगल्स मैच के लिए आमने-सामने लाने का ये एक सही मौका है।
ये भी पढ़ें:- 5 फेमस WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया है