समरस्लैम डब्लू डब्लू ई (WWE) के महत्वपूर्ण पीपीवी में से एक है। WWE का यह शो रेसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी माना जाता है। इस साल समरस्लैम 11 अगस्त को कनाडा के स्कोटिआबैंक एरीना, टोरिटो में होने वाला है, जहां कई सारे बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।
स्मैकडाउन कुछ समय बाद फॉक्स नेटवर्क पर जा रहा है जिसके चलते WWE कई सारी अच्छी और बड़ी स्टोरीलाइन बना सकती है। स्टोरीलाइन की वजह से लोगों का समरस्लैम की ओर ध्यान भी जाएगा। समर के सबसे बड़े शो के लिए WWE कम से कम 12 मैचों को तो बुक जरूर करेगी।
समरस्लैम में लगभग हर चैंपियनशिप डिफेंड होने की संभावना है। इसके अलावा WWE कई सारे नॉन-टाइटल मैचों को भी मैच कार्ड के डाल सकती है। अगर WWE को अपने इस पीपीवी को खास बनाना है तो उन्हें कुछ ड्रीम मैचों को भी प्लान करना पड़ेगा।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 ड्रीम मैचों के बारे में जो WWE को समरस्लैम में बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 7 कारण जो बताते हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन हैं
#5 जॉन सीना vs समोआ जो
जॉन सीना और समोआ जो ने लगभग 2 दशकों पहले साथ में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग में काम किया था। इसके बाद सीना WWE में आ गए और समोआ TNA का प्रमुख हिस्सा बन गए। जो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जॉन सीना के साथ WWE में एक मैच लड़ना चाहते हैं।
जॉन सीना रेसलमेनिया 35 के बाद से WWE में दिखाई नहीं दिए है। उनके समरस्लैम जैसे बड़े शो में आने के काफी ज्यादा चांस है। अगर वह आने के लिए तैयार हो जाते हैं तो समोआ जो उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं