आज हुआ डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी काफी ज्यादा शानदार रहा। शो में कई सारे अच्छे मैच हुए थे, जिसने फैंस को खुश किया। पीपीवी का मेन इवेंट बहुत ही ज्यादा धमाकेदार था। सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
सैथ-बैकी की जीत के तुरंत बाद लैसनर ने वहां एंट्री की और अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया। इसके बाद लैसनर ने सैथ रॉलिंस पर 2 जर्मन सुप्लेक्स लगाए और F5 लगाकर पिन कर दिया। उनके यूनिवर्सल चैंपियन बनने से कई सारे लोग चौंक गए।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर रिकॉर्ड तीसरी बार बने WWE के यूनिवर्सल चैंपियन
ब्रॉक अब 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। सबसे मन एक सवाल तो जरूर होगा कि द बीस्ट ने एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप क्यों जीती?
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में, जिनके चलते विंस मैकमैहन ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जितवाई है।
#5 समरस्लैम के लिए बड़ा मैच
हाल ही में स्पोर्ट्कीड़ा इंग्लिश के राइटर टॉम ने बताया था कि WWE सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में बड़ा मैच देने के लिए ब्रॉक लैसनर से कैश-इन करवा सकती है और उनका यह अंदाजा बिल्कुल सही निकला। WWE ने शायद इसलिए ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप दी है।
पूरे एक्सट्रीम रूल्स की यही थीम थी क्योंकि इससे पहले शिंस्के नाकामुरा ने IC टाइटल जीती और एजे स्टाइल्स ने US टाइटल, ताकि समरस्लैम में हमें कुछ बड़े रीमैच देखने को मिले। WWE ने समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच जबरदस्त मैच की स्टोरीलाइन को तैयार करने के लिए बहुत बड़ा निर्णय लिया। यह विंस मैकमैहन का अच्छा निर्णय माना जाएगा और इससे अगले शो का महत्व बढ़ेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 पॉल हेमन के क्रिएटिव कंट्रोल की वजह से
पॉल हेमन ने कैश-इन का वादा किया था और उनका वादा सच भी हुआ। हेमन WWE के बैकस्टेज रोल में काम करते हैं और उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ अच्छी दोस्ती भी है।
पॉल हेमन अच्छे सुपरस्टार्स को मौका देने में भरोसा रखते हैं और ब्रॉक ने हमेशा से ही अपना कामों को सही तरीके से किया है। हो सकता है कि पॉल हेमन ने ब्रॉक लेसनर के लिए लंबे समय में बड़े प्लान्स बनाए हों और इसी के साथ उन्होंने विंस मैकमैहन को भी प्लान्स मना लिया होगा।
#3 लैसनर UFC में नहीं जाने वाले
पिछले कुछ समय में कई सारी रिपोर्ट्स द बीस्ट के बारे में अलग-अलग बातें बता रही थी। इस दौरान उनके UFC में जाने के बारे में भी चर्चा चल रही थी। शायद इसी वजह से सैथ रॉलिंस को चैंपियन बनाया गया था।
अब क्योंकि लैसनर ने UFC से रिटायरमेंट ले ली है और वह WWE के टॉप स्टार भी हैं। वह कंपनी का चैंपियन के रूप में फायदा करवा सकते हैं। UFC में न जाने की वजह से शायद अब वह यूनिवर्सल चैंपियन है।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने जलवा बिखेरते हुए शानदार जीत हासिल की
#2 बड़े हील सुपरस्टार के न होने की वजह से
WWE के पास फिलहाल रॉ में कोई भी बड़ा हील सुपरस्टार नहीं था, जो सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में चैलेंज कर सकता था। फैंस कॉर्बिन के साथ उन्हें देखना नहीं चाहते, इसके अलावा मैकइंटायर शायद अंडरटेकर के साथ लड़ने वाले हैं।
इसके अलावा स्टाइल्स US चैंपियनशिप फ़्यूड में है। इलायस अभी बड़े सुपरस्टार नहीं बने हैं। बॉबी लैश्ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फ़्यूड चल रही है। कुल मिलाकर टॉप हील सुपरस्टार की कमी की वजह से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया गया।
#1 रॉ की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए
यह बात तो तय है कि एक्सट्रीम रूल्स के मेन इवेंट में बड़े शॉक के बाद अब फैंस हाइलाइट्स न देखकर टीवी या लाइव स्ट्रीम की ओर नजर घुमाने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर का रॉ में आना बहुत बड़ी बात होती है।
उनके आने से ही व्यूअरशिप बढ़ जाती है और अब तो वह यूनिवर्सल चैंपियन है। इससे WWE की बहुत ही ज्यादा बड़ा फायदा होगा और रॉ की व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें:- जबरदस्त शो के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी अनोखी प्रतिक्रियाए