ऐज के लिए वापसी के बाद 5 ड्रीम प्रतिद्वंदी 

ऐज & रोमन रेंस
ऐज & रोमन रेंस

ऐज डब्लू डब्लू ई(WWE) इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक हैं। द आर रेटेड सुपरस्टार ने करीब एक दशक तक WWE प्रोग्रामिंग पर अपना दबदबा बनाए रखा और आपको बता दें, उन्होंने अपने करियर के दौरान 31 चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वह रॉयल रम्बल विनर, ग्रैंड स्लैम चैंपियन, किंग ऑफ़ द रिंग और हॉल ऑफ़ फेमर रह चुके हैं। इतनी सारी उपलब्धियां उन्हें कंपनी के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक बनाती है।

Ad

दुर्भाग्यवश, गले और स्पाइनल इंजरी के कारण उन्हें साल 2011 में संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। WWE यूनिवर्स का मानना है कि ऐज को काफी जल्दी रिटायर कर दिया गया और समरस्लैम 2018 में ऐज के दिखाई देने के बाद से ही उनकी वापसी की खबरों ने काफी जोर पकड़ लिया है। संभावना है कि रॉयल रंबल 2020 में उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़े: 5 पुराने रेसलमेनिया मैच जो एक बार फिर रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ ऐज वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं।

#5. इलायस

ऐज & इलायस
ऐज & इलायस

इलायस के सैगमेंट्स काफी मनोरंजक होते हैं, कई बार इन सैगमेंट्स के दौरान सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही नजारा समरस्लैम 2018 में देखने को मिला था जहां ऐज ने इलायस के सैगमेंट के दौरान न सिर्फ वापसी की बल्कि उन्होंने सबको चौंकाते हुए इलायस को स्पीयर भी दे दिया था।

Ad

इलायस कई कारणों से इलायस के लिए एकदम सही प्रतिद्वंदी रहेंगे। पहला कारण यह है कि ऐज के साथ मैच लड़ने से इलायस को काफी फायदा होगा। इसके अलावा इस मैच में ऐज की जीत WWE के लिए फायदेमंद रहेगा। साथ ही, इस मैच में हारने से इलायस को भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

#4. एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स कंपनी के मेन इवेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह वर्तमान में रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में हैं। द फिनोमिनल वन फिलहाल हील की भूमिका में हैं और इसके बावजूद दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। वह ऐज के लिए बिलकुल सही प्रतिद्वंदी रहेंगे।

Ad

स्टाइल्स अपने प्रोमोज के दौरान ऐज की पुरानी इंजरी का जिक्र कर इस फ्यूड को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं और ऐसा करने पर ऐज को दर्शकों का सपोर्ट भी मिलेगा।

#3. रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और अगर ऐज वापसी के बाद द बिग डॉग को अपना प्रतिद्वंदी चुनते हैं तो निश्चित ही यह काफी बड़ा मैच होगा। यह बात तो पक्की है कि ऐज, रोमन के खिलाफ फ्यूड में हील की भुमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके बावजूद इस मैच में ऐज को दर्शकों से काफी सपोर्ट मिलने वाला है।

Ad

इसके अलावा ये दोनों ही सुपरस्टार्स किसी भी मैच को खत्म करने के लिए स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए यह देखना काफी रोचक होगा कि कौन स्पीयर देकर इस मैच को जीतता है।

#2. केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

ऐज की ही तरह केविन ओवेंस भी कनाडा के रहने वाले हैं और केविन ओवेंस के लिए ऐज का सामना करना किसी सपने से कम नहीं होगा। आपको बता दे, ओवेंस, द आर रेटेड सुपरस्टार को अपना आदर्श मानते हैं और वह भी वो सब कुछ हासिल करना चाहते हैं जो कि ऐज अपने करियर में हासिल कर चुके हैं।

Ad

यह फ्यूड इतना मनोरंजक होने वाला है कि फैंस यह परवाह नहीं करेंगे कि कौन सा सुपरस्टार हील और फेस की भूमिका निभा रहा है और वह इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स को चीयर करेंगे।

#1. सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस एक बार फिर अपने पुराने हील किरदार में आ चुके हैं और उनके इस हील रन को पुख्ता करने के लिए ऐज के साथ उनका फ्यूड कराना बिलकुल सही फैसला होगा। आपको बता दे, साल 2014 में भी सैथ रॉलिंस और ऐज का आमना-सामना हो चुका है जहां द आर्किटेक्ट ने ऐज के गर्दन पर पैर रखकर उन्हें कर्ब स्टॉम्प देने की धमकी दी थी।

WWE इस पुराने सैगमेंट का इस्तेमाल सैथ और रॉलिंस के बीच फ्यूड शुरू कराने के लिए कर सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications