7 फुट 3 इंच लंबे भीमकाय रेसलर जॉर्डन ओमोग्बेहीन ने हाल ही में लेकलैंड, फ्लोरिडा में हुए लाइव इवेंट के दौरान NXT में अपना डेब्यू करते हुए अपना पहला मैच लड़ा। आपको बता दें कि यह एक 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच था, जहां जॉर्डन ने स्कॉट पार्कर और शेन मैथ्यूज की कैनेडियन जोड़ी को काफी जल्दी हरा दिया और देखा जाए तो यह मैच उस लाइव इवेंट के सबसे तेजी से ख़त्म हुए मैचों में से एक था।
यह भी पढ़े: द ग्रेट खली और बिग शो से भी लंबे रेसलर ने WWE में किया डेब्यू
इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा साइन किये गए इस नए रेसलर के बारे में पाँच तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं।
#5 WWE के कई दिग्गजों से हाइट में बड़ा होना
WWE में बड़ी हाइट वाले रेसलर्स का काफी बोल-बाला रहा है। द अंडरटेकर, ग्रेट खली, केन, बिग शो जैसे भीमकाय रेसलर्स ने अपने समय में रोस्टर को काफी डोमिनेट किया है और वर्तमान समय में देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन भी यही काम कर रहे हैं। अगर जॉर्डन की बात की जाए तो वह इन सभी से हाइट में काफी बड़े हैं और WWE में आंद्रे द जाइंट और जाइंट गोंज़ालेज़ ही दो ऐसे रेसलर हुए हैं जिनकी हाइट जॉर्डन ओमोग्बेहीन से ज्यादा थी।
हालांकि, जॉर्डन को NXT से मेन रोस्टर में जाने में अभी काफी समय लगेगा, लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद अगर उनकी सही बुकिंग होती है तो वह निश्चय ही WWE के अगले मॉन्स्टर रेसलर बन सकते हैं।
#4 शुरुआती जीवन
जॉर्डन ओमोग्बेहीन का जन्म 1994 में नाइजीरिया में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम शर्ले और रॉबर्ट बिक्स्लर है। नाइजीरिया से यूनाइटेड स्टेट्स में शिफ्ट हो जाने के बाद जॉर्डन ने चेसापीक, वर्जीनिया के एटलांटिक शोर्स क्रिश्चियन एकेडमी से ग्रेजुएशन किया। जॉर्डन ने हाई स्कूल में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया और 2012-14 के दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा में भी बास्केटबॉल खेलना जारी रखा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 निजी जीवन और कुल कमाई
जॉर्डन ओमोग्बेहीन नाइजीरिया के रहने वाले हैं और वह इस वक़्त नाइजीरिया की ही रहने वाली एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनका इंस्टाग्राम इस बात की तस्दीक करता है। इसके अलावा उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है और ऐसा लगता है कि उन्हें अपने निजी जिंदगी को दूसरों के साथ शेयर करना बिलकुल भी पसंद नहीं है।
एक रिसर्च के अनुसार, जॉर्डन साल 2019 में 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुके हैं। इसके अलावा अभी तक उनके पास कितनी निजी संपत्ति है- इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है और अब जबकि इस पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर ने WWE के साथ डील साइन कर ली है तो इस साल उन्हें WWE की तरफ से करीब 1,00,000 डॉलर की रकम सैलरी के रूप में मिल सकती है।
#2 जॉर्डन का बास्केटबॉल करियर
जॉर्डन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में बास्केटबॉल प्लेयर के रूप में की थी। साल 2013-2014 में वह एटलांटिक शोर्स क्रिश्चियन एकेडमी के मैंस बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा और मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए बास्केटबॉल खेल चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा में जहां उनका औसत 4.2 पॉइंट / मैच था, वहीं मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए खेलते हुए उनका औसत 2.9 पॉइंट्स / मैच था।
#1 जॉर्डन का WWE करियर
देखा जाए तो जॉर्डन के WWE करियर की अभी तो शुरुआत ही हुई है। WWE ने 17 अक्टूबर, 2018 को ओरलैंडो, फ्लोरिडा के WWE परफॉर्मेंस सेंटर में सात नए चेहरों को शामिल किया था। इन नए चेहरों में जॉर्डन के अलावा मैट रिडल, मिया यिम, चेल्सी ग्रीन, कैर्रीलो, लुइस मार्टिनेज़ और डेनियल विडोट शामिल थे। जॉर्डन ने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक साल से भी कम समय व्यतीत किया और अब जबकि वह NXT लाइव इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं, अब देखना यह है कि WWE टीवी पर वह कब नजर आते हैं।
हमारे ख्याल से उन्हें WWE टीवी पर आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि WWE में हर नए रेसलर को टीवी पर आने से पहले कई लाइव इवेंट्स में मैच लड़ना पड़ता है।