# एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस लेंगे बेबीफेस टर्न ?
पिछले सप्ताह रॉ में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने द आइकॉनिक्स को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम टाइटल जीता था और समरस्लैम में एक बार फिर इसी मैच को दोहराया गया। यह नई चैंपियन टीम का पहला टाइटल डिफेंस था जिसमें एलेक्सा और निकी सफल रही हैं।
अब संभावनाएं हैं कि नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टीम जल्द ही बेबीफेस टर्न ले सकती है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं और इसका फल उन्हें अब टैग टीम चैंपियनशिप के रूप में मिला है।
आमतौर पर कोरी ग्रेव्स कमेंट्री करते हुए हील टीमों के समर्थन में रहते हैं लेकिन समरस्लैम 2019 में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, जो दर्शाता है कि आने वाले समय में एलेक्सा और निकी विलन किरदार को छोड़कर बेबीफेस टर्न ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें: समरस्लैम 2019 में हुईं 3 सबसे बड़ी गलतियाँ