# कोफ़ी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन का रीमैच
समरस्लैम के लिए कोफ़ी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप बेहद अच्छा और रोमांच से भरपूर रहा था। हालांकि मैच का परिणाम काफी लोगों को समझ में नहीं आया जो कि डबल-काउंट-आउट के रूप में ख़त्म हुआ जब द वाइपर मौजूदा WWE चैंपियन को उनके परिवार के सामने नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे थे।
मैच का अंत जिस तरीके से हुआ उससे अंदाजा लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है कि यह फ्यूड अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। अगले महीने यानी सितंबर में क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी होना है और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं कि अगले पीपीवी में रीमैच होगा।
यह भी पढ़ें: 8 साल पहले रिटायर हो चुके रेसलर ने दिए वापसी के संकेत
Edited by PANKAJ