रिक बनाम होगन टीम के मैच का अंत WWE Crown Jewel में इन 5 तरीकों से हो सकता है

क्राउन ज्वेल
क्राउन ज्वेल

WWE का इस समय पूरा ध्यान इस महीने के अंत में आयोजित किए जाने पे-पर-व्यू क्राउन ज्वेल पर है। इस पीपीवी का आयोजन सऊदी अरब के रियाद में 31 अक्टूबर 2019 को होगा। भारत में क्राउन ज्वेल 31 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से लाइव प्रसारित होगा।

इस पीपीवी में पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ और बॉक्सिंग सुपरस्टार टायसन फ्यूरी का WWE में डेब्यू देखने को मिलेगा और इसके साथ ही क्राउन ज्वेल पीपीवी में 10-मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा। इस मैच में हॉल ऑफ़ फ़ेमर्स हल्क होगन और रिक फ्लेयर की टीम एक दूसरे से मुकाबला करेगी।

यह भी पढ़ें:5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ सीएम पंक WWE में वापसी के बाद फाइट कर सकते हैं

हल्क होगन टीम के कप्तान रोमन रेंस और वहीं रिक फ्लेयर टीम के कप्तान रैंडी ऑर्टन होंगे। हल्क होगन की टीम में रोमन के अलावा रुसेव, रिकोशे, अली और शोर्टी जी होंगे और फ्लेयर की टीम में रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन, नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर है।

इस आर्टिकल में हम रिक टीम बनाम होगन टीम मैच का अंत इन 5 संभावित तरीकों से किया जा सकता है।

#1 रैंडी ऑर्टन की मदद से जीत

द वाइपर
द वाइपर

WWE जब कोई पीपीवी सऊदी अरब में आयोजित करवाती है तो वह इस शो में मुकाबला करने के लिए लैजेंड और दिग्गज रेसलर्स को लाने की कोशिश करती है। सऊदी अरब में इस पीपीवी को देखने आने वाले फैंस ज्यादातर पुराने रेसलर्स को मैच लड़ते हुए देखना चाहती है और यही वजह है कि कंपनी इन दिग्गज रेसलर्स को इस इवेंट के लिए बुलाती है।

रैंडी ऑर्टन दुनियाभर में सबसे फेमस रेसलर्स में से एक है। इस मैच में जरूर वह हील की भूमिका में लेकिन इस बात की पक्की गारंटी है कि द वाइपर को सऊदी अरब के फैंस से सपोर्ट मिलता तय है। इस वजह से विंस इस मैच को ऑर्टन के फिनिशिंग मूव के साथ खत्म करना चाहेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रोमन रेंस की मदद से होगन टीम जीत जाए

'द बिग डॉग' रोमन रेंस इस समय दुनियाभर में सबसे प्रसिद्ध रेसलर्स में से एक और यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का बड़े मैचों में जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम होगन में उनकी मौजूदगी कई फैंस को यह विश्वास दिलाने के लिए काफी है कि होगन टीम दिग्गज रेसलर फ्लेयर की टीम को हरा देगी।

यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में विलन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं

रोमन रेंस को उनके देश अमेरिका में कई फैंस पसंद करते हैं तो कई फैंस नापसंद भी करते हैं लेकिन सऊदी अरब में मौजूद सभी रेसलिंग फैंस उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस वजह से कंपनी शायद इस मैच को रोमन रेंस की मदद से खत्म कर होगन की टीम को विनर बनाए।

#3 कॉर्बिन 'द नेचर बॉय' की मदद से रोमन को पिन कर, यह मैच जीत जाए

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

हील रेसलर बनाम बेबीफेस रेसलर का मैच प्रो रेसलिंग में किसी भी स्टोरीलाइन को कहने का सबसे सरल तरीका है। रेसलिंग में अच्छाई बनाम बुराई एक स्टोरीलाइन है और इस स्टोरीलाइन का पुराने समय से लेकर अबतक रेसलिंग की दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है।

कुछ समय से यह अफवाह चल रही है कि कॉर्बिन को आने वाले समय रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है। इस मैच के अंत में अगर कॉर्बिन रिक फ्लेयर की मदद से रोमन रेंस को पिन कर यह मैच जीत जाए तो आने वाले समय में किंग कॉर्बिन और रोमन के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

# 2 ड्रू मैकइंटायर को बड़ा पुश देने की शुरुआत

पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में रिक फ्लेयर अपनी टीम के पांचवें और अंतिम सदस्य की घोषणा की और बताया कि वह कोई और नहीं बल्कि 'द स्कॉटिश साइकोपैथ' के नाम से प्रसिद्ध रेसलर ड्रू मैकइंटायर है। मैकइंटायर अपनी चोट के कारण लगभग दो महीने से रेसलिंग से दूर थे और पिछले हफ्ते रॉ में उनकी चौंकाने वाली वापसी शानदार थी।

यह भी पढ़ें:5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

कुछ समय पहले यह रिपोर्ट आई थी कि ड्रू मैकइंटायर को कुछ समय पहले बड़ा पुश मिलने वाला था लेकिन उनकी इंजरी के कारण यह प्लान बदल दिया गया था। इस समय मैकइंटायर इंजरी सही हो चुकी तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि कंपनी इस पीपीवी में द स्कॉटिश साइकोपैथ की मदद से रिक फ्लेयर की टीम को जीताकर उनको मिलने वाले बड़े पुश की शुरुआत कर सकती है।

#1 अंडरटेकर मैच के अंत में आकर बेबीफेस टीम की मदद करें

अंडरटेकर
अंडरटेकर

क्राउन ज्वेल पीपीवी 2019 में ब्रॉक लैसनर बनाम केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के बीच मैच होंगे।लेकिन इस पीपीवी से जिस बड़े रेसलर का नाम गायब है वह द अंडरटेकर हैं।

सऊदी अरब में पिछले सभी मेगा-इवेंट का एक हिस्सा होने के बाद भी इस पीपीवी में 'द डैड मैन' हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछले महीने इस पीपीवी के प्रमोशन के लिए कंपनी ने एक प्रोमो लॉन्च किया था और इस प्रोमो में अंडरटेकर और हल्क होगन दिखाई दिए थे। कुछ समय बाद कंपनी ने यह घोषणा कर दी थी कि हल्क होगन की टीम रिक फ्लेयर की टीम से मुकाबला करेगी लेकिन WWE ने अभी भी अंडरटेकर से जुड़े किसी भी मैच की घोषणा नहीं की है।

इस मैच के अंत में जब रिक फ्लेयर की टीम गलत तरीकों से मैच जीतने वाली हो लेकिन उस समय अंडरटेकर आकर उन्हें रोके और होगन की टीम को यह मैच जीता दे।