एक सप्ताह से एक बार फिर सीएम पंक की WWE में वापसी को लेकर अफवाह बहुत तेज हो गई है। इस महीने की शुरुआत में यह खबर निकलकर सामने आई थी कि वह फॉक्स टीवी चैनल पर आने वाले शो "WWE बैकस्टेज" शो करते हुए दिख सकते हैं और उन्होंने इस शो के लिए ऑडिशन भी दिया था।
कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने क्राउन ज्वेल पीपीवी के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी के दरवाजे सभी रेसलर्स के लिए खुले हुए है। सीएम पंक ने भी अपने हाल ही के इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया है कि अगर कोई प्रो रेसलिंग कंपनी उन्हें ज्यादा पैसा दे तो वह रेसलिंग करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें:5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
इन इंटरव्यू से दुनिया भर के उनके रेसलिंग फैंस ने सोशल मीडिया पर यह बात करना शुरू कर दिया है कि अगर वह इस समय रेसलिंग में वापस आते हैं तो यह उनके लिए बहुत ही अच्छा समय है। वह इस समय 41 साल के है और उनके पास रेसलिंग करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। अगर वह इस समय वापसी करते हैं तो उनके लिए यह बहुत अच्छा समय है क्योंकि इस समय वह बहुत अच्छे मैच दे सकते हैं।
मौजूदा रोस्टर में कई बड़े सुपरस्टार है जो उनके साथ काफी अच्छे मैच दे सकते हैं। सीएम पंक ने जब WWE को छोड़ा था तो उसके बाद कई इंडिपेंडेंट सर्किट के बड़े रेसलर्स WWE में आने लगे थे और इसलिए वह इन रेसलर्स के साथ मैच नहीं लड़ सके।
इस आर्टिकल में उन 4 बड़े मैच की बात करेंगे जो सीएम पंक अपनी वापसी के बाद लड़ सकते हैं।
#1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस लंबे समय तक WWE के टॉप रेसलर्स में से एक है । इस बात में कोई शक नहीं है कि द आर्किटेक्ट ही उन रेसलर्स में से एक है जो आने वाले समय में कंपनी को और आगे बढ़ाएंगे। रेसलमेनिया 35 के बाद से उनके फैंस में कमी देखने को मिली है और इसलिए यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि वह जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में विलन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं
इस दोनों रेसलर्स के रिंग में स्किल एक-दूसरे की विपरीत है। इन सुपरस्टार की माइक स्किल भी लाजवाब है और इसलिए पंक अपनी वापसी के बाद द आर्किटेक्ट के साथ मैच लड़ते हैं तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा।
#2 शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन कुछ समय से रेसलिंग से दूर है और हाल ही में रेसलिंग वेबसाइट से आई रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। इसलिए वह कंपनी के स्मैकडाउन टीवी शो से कुछ समय तक दूर रहेंगे। पंक अगर वापसी करते है तो उनके लिए शेन बिल्कुल सही विरोधी होंगे क्योंकि शेन ने पिछले साल क्राउन ज्वेल पीपीवी के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के बाद खुद को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा टायसन फ्यूरी पर अटैक करने के बड़े 5 कारण
यह पंक का मजाक उड़ाने के लिए था क्योंकि जब वह कंपनी में थे तो वह इस टैग लाइन का यूज करते थे। अगर पंक WWE में वापसी करते हैं और अपने मजाक का बदला शेन से लेते हैं तो यह मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा।
#3 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने WWE छोड़ने के बाद वापस आकर अपने काम से फैंस और विंस मैकमैहन को सबसे ज्यादा खुश किया। पिछले हफ्ते इन्होंने रॉ में अपनी इंजरी के बाद वापसी की है और यह क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने रिक फ्लेयर बनाम होगन टीम मैच के अंदर रिक की टीम तरफ से मैच लड़ेंगे।
पंक अगर WWE में वापस आते हैं और उन्हें किसी हील सुपरस्टार से मुकाबला करना हो तो उनके लिए मैकइंटायर बिल्कुल सही प्रतिद्वंद्वी है क्योंकि इनकी रिंग और माइक स्किल दोनों हो जबरदस्त है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 जैफ हार्डी
पूर्व WWE चैंपियन कुछ महीनों से अपनी इंजरी के कारण रेसलिंग से दूर है और इनकी वापसी के बाद पंक के साथ मैच होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा। यह दोनों रेसलर्स WWE में पहले भी मैच लड़ चुके है लेकिन अगर इन रेसलर्स के बीच अब मैच होगा तो यह फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें:WWE में वापसी होने पर सीएम पंक के लिए 5 ड्रीम मैच
सीएम पंक ने 2014 में WWE छोड़ने के बाद किसी भी प्रो रेसलिंग कंपनी के लिए कोई मैच नहीं लड़ा। वहीं दुसरे जैफ ने इस कंपनी को छोड़ने के बाद अन्य रेसलिंग कंपनी जैसे TNA में भी काम किया और वहाँ 3 बार TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। इन रेसलर्स के बीच अगर मैच होता है तो वह रेसलमेनिया में होना चाहिए क्योंकि इस वजह से मैच और भी रोमांचक हो जाएगा।