WWE का इस समय पूरा ध्यान इस महीने के अंत में आयोजित किए जाने पे-पर-व्यू क्राउन ज्वेल पर है। इस पीपीवी का आयोजन सऊदी अरब के रियाद में 31 अक्टूबर 2019 को होगा। भारत में क्राउन ज्वेल 31 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से लाइव प्रसारित होगा।इस पीपीवी में पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ और बॉक्सिंग सुपरस्टार टायसन फ्यूरी का WWE में डेब्यू देखने को मिलेगा और इसके साथ ही क्राउन ज्वेल पीपीवी में 10-मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा। इस मैच में हॉल ऑफ़ फ़ेमर्स हल्क होगन और रिक फ्लेयर की टीम एक दूसरे से मुकाबला करेगी।यह भी पढ़ें:5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ सीएम पंक WWE में वापसी के बाद फाइट कर सकते हैं हल्क होगन टीम के कप्तान रोमन रेंस और वहीं रिक फ्लेयर टीम के कप्तान रैंडी ऑर्टन होंगे। हल्क होगन की टीम में रोमन के अलावा रुसेव, रिकोशे, अली और शोर्टी जी होंगे और फ्लेयर की टीम में रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन, नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर है।Team Flair Vs Team Hogan. Who's Excited For this? 🙋@RandyOrton #WWE #CrownJewel pic.twitter.com/5LBUZgIjc5— randyfan4ever (@randyfan4ever_) October 22, 2019इस आर्टिकल में हम रिक टीम बनाम होगन टीम मैच का अंत इन 5 संभावित तरीकों से किया जा सकता है।#1 रैंडी ऑर्टन की मदद से जीतद वाइपरWWE जब कोई पीपीवी सऊदी अरब में आयोजित करवाती है तो वह इस शो में मुकाबला करने के लिए लैजेंड और दिग्गज रेसलर्स को लाने की कोशिश करती है। सऊदी अरब में इस पीपीवी को देखने आने वाले फैंस ज्यादातर पुराने रेसलर्स को मैच लड़ते हुए देखना चाहती है और यही वजह है कि कंपनी इन दिग्गज रेसलर्स को इस इवेंट के लिए बुलाती है।रैंडी ऑर्टन दुनियाभर में सबसे फेमस रेसलर्स में से एक है। इस मैच में जरूर वह हील की भूमिका में लेकिन इस बात की पक्की गारंटी है कि द वाइपर को सऊदी अरब के फैंस से सपोर्ट मिलता तय है। इस वजह से विंस इस मैच को ऑर्टन के फिनिशिंग मूव के साथ खत्म करना चाहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं