#4 रोमन रेंस मैच जीत जाएं और सैथ रॉलिंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ़्यूड की शुरुआत करें
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस, दोनों ही अभी कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं। WWE रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका देना चाहती है तो वह स्मैकडाउन में मैच के दौरान द आर्किटेक्ट को पिन कर सकते हैं।
चैंपियन को पिन करने से द बिग डॉग के पास रॉलिंस को टाइटल के लिए चैलेंज करने का बढ़िया मौका रहेगा। रोमन रेंस और रॉलिंस को एक ब्रांड पर देखना काफी ज्यादा अजीब होगा लेकिन इससे कंपनी को फायदा हो सकता है।
#3 द फीन्ड की वजह से रॉलिंस की बड़ी हार हो और वह स्मैकडाउन के नम्बर वन पिक बन जाए
द फीन्ड हैल इन ए सैल में हुए मैच के बाद से काफी ज्यादा शांत है। वह रॉ का हिस्सा भी नहीं बने थे, अब लग रहा है कि वह स्मैकडाउन के इस खास एपिसोड में आ सकते हैं।
फीन्ड अभी सैथ के साथ फ़्यूड में हैं, इस वजह से वह उनपर अटैक करने के लिए स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही वह अपनी छाप छोड़ते हुए ड्राफ्ट की नम्बर एक पिक बनकर सबको चौंका सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो Raw और Smackown में ड्राफ्ट के दौरान नहीं होनी चाहिए
Published 11 Oct 2019, 19:00 IST