WWE की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और वर्तमान समय में इस कंपनी के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है। यही वजह है कि कई WWE सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके नहीं मिल पाते हैं और उन्हें अपना टैलेंट दिखाए बिना ही कंपनी से रिलीज कर दिया जाता है। हालांकि, WWE में हमेशा ऐसा देखने को नहीं मिलता लेकिन जब सुपरस्टार्स को बेकार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाता है तो उनके करियर में कई समस्याएं खड़ी हो जाती है।ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE में आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैंआपको बता दें, पिछले कुछ सालों के दौरान कई सुपरस्टार्स ने रिलीज किये जाने के बाद WWE के बारे में भला-बुरा कहा था और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने रिलीज किये जाने बाद कंपनी के साथ दुश्मनी मोल ले ली थी।5- नेविल को साल 2018 में WWE से रिलीज किया गया थाThis ATROCITY is not on the NEVILLE LEVEL.THE KING deserves better. @WWEShop pic.twitter.com/fMcwUnldoW— BASTARD (@BASTARDPAC) September 29, 2017नेविल WWE में क्रूजरवेट और NXT चैंपियन रह चुके हैं और आपको बता दें, साल 2017 में RAW के एक एपिसोड के बाद नेविल ने टेलीविजन पर वापसी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नेविल के करीब एक साल तक WWE में वापसी नही करने के बाद उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। रिलीज होने के बाद नेविल ने बताया कि खराब बुकिंग की वजह से उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया था।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो रोमन रेंस के WrestleMania 33 में द अंडरटेकर को हराकर हील टर्न लेने के बाद WWE में देखने को मिल सकती थीइसके बाद नेविल ने इंडीपेंडेंट सर्किट में वापसी करने का फैसला किया और वर्तमान समय में वह AEW का हिस्सा हैं जहां उन्होंने पैक के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें, नेविल ने कुछ समय पहले दावा किया था कि अगर उन्होंने WWE से जुड़ी किसी बात को सार्वजिनक किया तो उनके ऊपर केस किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।