AEW जब से अस्तित्व में आई है तभी से ही यह कंपनी नए आए टैलेंट्स का नाम सीक्रेट ही रखती है। हालांकि, फैंस नए टैलेंट के बारे में अटकलें लगाना जारी रखते हैं लेकिन ऑल एलीट रेसलिंग तब तक उस टैलेंट का नाम सीक्रेट रखती है जब तक उस टैलेंट का इन-रिंग डेब्यू न हो जाए।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 अफवाहें जो सच और 5 जो गलत होनी चाहिए
AEW डायनामाइट के हालिया एपिसोड में आगामी पीपीवी AEW Full Gear को एडवर्टाइज करने के लिए बार-बार एक ही एड चलाई जा रही थी। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस कमर्शियल में पीपीवी में होने जा रहे बड़े मैचों का प्रचार करने के बजाए किसी नए टैलेंट के कंपनी में आने का संकेत देने की कोशिश की जा रही थी।
इस कमर्शियल के एयर होने के बाद से ही फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि AEW Full Gear में किस नए टैलेंट की एंट्री होने वाली है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही फ्री एजेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जो AEW Full Gear में दिखाई दे सकते हैं।
5.क्या स्टिंग AEW के आइकॉन बनेंगे?
WCW लैजेंड स्टिंग का इस साल के शुरूआत में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और WWE शॉप से स्टिंग का मर्चेंडाइज हटाये जाने के बाद से ही फैंस स्टिंग के AEW में नजर आने की अटकलें लगाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 5 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते बहुत अच्छे दोस्त हैं
हालांकि, स्टिंग की अब काफी उम्र हो चुकी है और वह AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते भी हैं तो वह इस कंपनी में शायद ही रेसलिंग करते हुए दिखाई देंगे। AEW Full Gear में स्टिंग के नजर आने से भले ही वर्तमान में कंपनी को फायदा हो सकता है लेकिन अगर कंपनी लंबे वक्त के लिए AEW का फायदा कराना चाहती है तो उन्हें स्टिंग के बजाए किसी और टैलेंट को कंपनी में लाना चाहिए।