WWE पिछले कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनी हुई है। एक ऐसी कंपनी जिसने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को कई दिग्गज इन रिंग परफ़ॉर्मर्स दिए हैं। हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से लेकर द रॉक और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने WWE में अपार सफलता प्राप्त की।
समय बीतने के साथ WWE रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ती रही है। इस बीच कई रेसलर्स एक-दूसरे के दोस्त बनते हैं, वहीं कुछ सुपरस्टार्स काम करते हुए एक-दूसरे से प्यार भी कर बैठते हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
कई बार सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइंस में भी प्यार का एंगल जोड़ा जाता है लेकिन रियल लाइफ में उनके संबंध उससे काफी अलग होते हैं। रुसेव से लेकर कैली कैली जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी इस तरह की स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिनका WWE में प्यार में दिल टूटा।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
WWE में मैंडी रोज़ ने तोड़ा ओटिस का दिल
WWE की हालिया स्टोरीलाइंस में से एक में ओटिस और मैंडी रोज़ काफी समय तक एक-दूसरे के पार्टनर बने रहे। इसी स्टोरीलाइन के जरिए ओटिस WWE रोस्टर के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक भी बन चुके थे।
दोनों के रिलेशन की शुरुआत साल 2019 के आखिरी कुछ महीनों में हुई और उसके कुछ समय बाद ओटिस एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। सभी चीजें सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही थीं।
लेकिन फरवरी 2020 के एक SmackDown एपिसोड में ओटिस और मैंडी डेट पर जाने वाले थे। जैसे ही ओटिस रेस्तरां में पहुंचे वहां उन्होंने रोज़ को डॉल्फ जिगलर के साथ प्यार भरी बातें करते हुए पाया।
जाहिर तौर पर अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ देख किसी का भी दिल टूट जाएगा और ओटिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को WWE में कभी नहीं हरा पाए