रेसलमेनिया 35 में रिंग के अंदर लड़ाई करने के बाद नाया जैक्स को अपने दोनों घुटनों के चोटिल एसीएल की वजह से रिंग से दूर रहना पड़ा था। इसकी वजह से उन्हें वो सभी मैच और मौके नहीं मिले जो बाकी रेसलर्स को बीते साल में मिले हैं। नाया जैक्स ने अपनी सेहत में सुधार किया और हाल फिलहाल में ऐसी खबरें आई थीं कि वो अब डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर में दोबारा से ट्रेनिंग कर रही हैं।
ये एक अच्छी खबर है क्योंकि इसका सीधा अर्थ है कि वो 2020 में एक धमाकेदार वापसी कर सकती हैं। रॉयल रंबल में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो शो के दौरान वापसी करे।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
वैसे उसके अलावा भी कई ऐसे मौके हैं जिनके द्वारा वो वापसी कर सकती हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:
#5 रॉयल रंबल में जीत दर्ज करके बैकी लिंच को चैलेंज करती हैं
असुका और बैकी लिंच के बीच में रॉयल रंबल के दौरान मैच होने वाला है और अगर ये माने कि बैकी उसे जीतने में कामयाब रहती हैं तो उससे इस कहानी को काफी बल मिलेगा। विमेंस रॉयल रंबल मैच को अगर नाया जैक्स जीत जाती हैं तो वो बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं। आपको याद होगा कि बैकी लिंच के 'द मैन' बनने में नाया का एक अहम योगदान है। इनके एक पंच से ही मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन को चोट आई थी और ये एक सही तरीका होगा कि इस लड़ाई को रेसलमेनिया तक ले जाया जाए।
इस कहानी को बनाने और भुनाने के लिए कंपनी को कोई ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और ये एक अच्छी बात है।
#4 असुका से रॉयल रंबल में उनका मौका छीन लेना
असुका और बैकी लिंच दोनों ही काफी बेहतरीन रेसलर्स हैं और अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो कंपनी इनको नुकसान नहीं पहुँचाना चाहेगी। ऐसे में दोनों ही रेसलर्स अगर एक दूसरे पर जीत दर्ज करने की बजाए नाया जैक्स के अटैक के कारण मैच में लड़ाई ना कर सके तो ये सबके लिए अच्छा होगा। इससे ना सिर्फ रेसलमेनिया के लिए कई विमेंस रेसलिंग वाले मैच हो सकेंगे बल्कि काफी अच्छी कहानियाँ भी होंगी।
ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
#3 रुसेव के लव इंट्रेस्ट के तौर पर एंट्री करना
इस समय रुसेव, लाना, बॉबी लैश्ले और लिव मॉर्गन एक कहानी का हिस्सा हैं। पिछले हफ्ते के सैगमेंट ने ना सिर्फ रेटिंग्स और यूट्यूब पर व्यूज को फायदा पहुंचाया बल्कि उससे ये बात साबित हुई कि फैंस को ये कंटेंट पसंद आ रहा है।
अगर ठीक होने तक नाया जैक्स को भी इसका हिस्सा बनाए रखा जाए तो वो टीवी पर रहेंगी और ठीक होने पर फिर से रेसलिंग मैच का हिस्सा बन सकती हैं। रुसेव ने जैरी लॉलर शो पोडकास्ट पर कहा था कि आर्मड्रैग और पॉवरबॉम्ब से ज्यादा जरूरी है हर हफ्ते फैंस का मनोरंजन करना।
#2 स्मैकडाउन टाइटल पिक्चर को बेहतर करने के लिए
बेली इस समय लेसी इवांस के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं, और अगर वो उसमें जीत दर्ज करती हैं तो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के पास कोई विरोधी नहीं है। इस स्थिति में अगर नाया जैक्स एक बेबीफेस के तौर पर एंट्री करती हैं तो उन्हें काफी अच्छा पॉप मिलेगा, और भले ही वो ना जीते, उन्हें इससे काफी फायदा होगा। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर रॉ में हैं, तो बेली को एक कॉम्पिटिशन के तौर पर नाया से बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 4 WWE रैसलर्स जिनकी छाती की बनावट में रैसलिंग के दौरान आया अजीबोगरीब बदलाव
#1 NXT जाकर रिया रिप्ली से लड़ाई करती हैं
फिन बैलर ने NXT में जाकर शो को फायदा पहुँचाया और केविन ओवेंस भी वॉरगेम्स के दौरान एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर फैंस के रोमांच को बढ़ाने में कामयाब हुए थे। इसे देखते हुए ये एक अच्छा कदम होगा अगर नाया जैक्स रिया रिप्ली को चैलेंज करे। दोनों बेहतरीन रेसलर्स हैं और इससे प्रोग्रामिंग को फायदा होगा।