रेसलमेनिया 35 में रिंग के अंदर लड़ाई करने के बाद नाया जैक्स को अपने दोनों घुटनों के चोटिल एसीएल की वजह से रिंग से दूर रहना पड़ा था। इसकी वजह से उन्हें वो सभी मैच और मौके नहीं मिले जो बाकी रेसलर्स को बीते साल में मिले हैं। नाया जैक्स ने अपनी सेहत में सुधार किया और हाल फिलहाल में ऐसी खबरें आई थीं कि वो अब डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर में दोबारा से ट्रेनिंग कर रही हैं।
ये एक अच्छी खबर है क्योंकि इसका सीधा अर्थ है कि वो 2020 में एक धमाकेदार वापसी कर सकती हैं। रॉयल रंबल में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो शो के दौरान वापसी करे।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
वैसे उसके अलावा भी कई ऐसे मौके हैं जिनके द्वारा वो वापसी कर सकती हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:
#5 रॉयल रंबल में जीत दर्ज करके बैकी लिंच को चैलेंज करती हैं
असुका और बैकी लिंच के बीच में रॉयल रंबल के दौरान मैच होने वाला है और अगर ये माने कि बैकी उसे जीतने में कामयाब रहती हैं तो उससे इस कहानी को काफी बल मिलेगा। विमेंस रॉयल रंबल मैच को अगर नाया जैक्स जीत जाती हैं तो वो बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं। आपको याद होगा कि बैकी लिंच के 'द मैन' बनने में नाया का एक अहम योगदान है। इनके एक पंच से ही मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन को चोट आई थी और ये एक सही तरीका होगा कि इस लड़ाई को रेसलमेनिया तक ले जाया जाए।
इस कहानी को बनाने और भुनाने के लिए कंपनी को कोई ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और ये एक अच्छी बात है।