#4 द ओसी एजे स्टाइल्स के टाइटल मैच में आ सकते हैं:
शो में स्टाइल्स के टाइटल मैच के लिए बैटल रॉयल का आयोजन किया गया है। ऐसे में जो भी स्टार इस बैटल रॉयल को जीतेगा वो स्टाइल्स को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। ऐसे में स्टाइल्स के इस टाइटल डिफेंड में एक बार फिर से उनके साथी (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) उनकी मदद के लिए आ सकते है। इसके अलावा उनके आने से WWE आने वाले समय के लिए स्टाइल्स के फ्यूड को भी बुक कर सकता है।
#3 सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट/द फीन्ड के मैच में मैट हार्डी आ सकते हैं
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट/द फीन्ड एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगे। ड्राफ्ट के दौरान ब्रे वायट अब स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि ब्रे सैथ को टाइटल मैच में हरा पाएं। इसी वजह से ब्रे की कैरेक्टर को प्रोटेक्ट करने के लिए WWE एक बार फिर से मैट हार्डी को वापस ला सकते हैं।
वो इस मैच में अपने फेमस गिमिक "ब्रोकन" हार्डी के रूप में वापसी कर सकते हैं। मैट ने हाल में ही दिए इंटरव्यू में एक लास्ट रन की बात कहीं थी। इस वजह से WWE उन्हें भी इस मैच में बुक कर सकता है।
Published 30 Oct 2019, 18:09 IST