WWE में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अपने काम से लोगों को मुरीद बनाया है। इस रेसलर ने अपने काम को कंपनी के तीनों ब्रैंड्स में दिखाया है और उसमें अपार सफलता पायी है। यही वजह है कि इनके काम को फैंस पसंद करते हैं और अपने इस सफर में इन्होंने कई टाइटल भी अपने नाम किए हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैये एक बार NXT, और यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं जबकि इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को इन्होंने दो बार और यूएस टाइटल को तीन बार अपने नाम किया है। WWE में इस सफर के दौरान इन्होंने कंपनी के सबसे बड़े नामों के साथ लड़ाई भी की है और इस आर्टिकल में हम आपको उनके कुछ अद्भुत पलों के बारे में बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर WWE SmackDown Raw से बेहतर हो गया है#5 WWE WrestleMania 36 के सेट से कूद गए थे केविन ओवेंसOH MY MESSIAH!!!! 😱#WrestleMania @WWERollins @FightOwensFight pic.twitter.com/pKxa9daB7P— WWE (@WWE) April 5, 2020केविन ओवेंस एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने काम को करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। ये स्तर WrestleMania के सेट का टॉप भी हो सकता है जिसमें वहां से जंप करना शामिल है। केविन ओवेंस ने पिछले साल के शो में ये किया था जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि ऐसे एक्शन की उम्मीद नहीं थी।पिछले साल उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ एक नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच में हो रहा था जिसमें इनके काम ने सबको हैरान कर दिया था। ये वो पल था जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ये शो फैंस के बिना ही हो रहा था लेकिन उसमें भी अपने काम को इतने बड़े स्तर का करके केविन ओवेंस ने जता दिया था कि ये कितने बड़े रेसलर हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।