सुपरस्टार जॉन सीना के WWE में 5 अंतिम मैच

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। सन 2002 में WWE के टेलीविजन पर डेब्यू करने के बाद इस सुपरस्टार ने कभी पीछे मुड़़कर नहीं देखा और अपने अच्छे प्रदर्शन से कई सारे फैंस बनाए। सीना WWE फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार है।

Ad

उन्होंने कंपनी में 15 से भी ज्यादा सालों तक काम किया है। इस दौरान उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।वह WWE में 2015 तक फुल-टाइम काम करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से वह WWE में बहुत कम नजर आए हैं।

जॉन सीना 2018-19 में बहुत कम बार WWE के टेलीविजन पर नजर आए हैं। इस वजह से हर एक फैन को उन्हें अंतिम मैचों के बारे में पता नहीं हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के WWE में 5 अंतिम मैचों के बारे में।

#5 जॉन सीना और बॉबी लैश्ले vs इलायस और केविन ओवेंस

youtube-cover
Ad

WWE का यह बड़ा टैग टीम मैच ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शोडाउन में हुआ था। उस समय बॉबी लैश्ले एक बेबीफेस सुपरस्टार थे, वहीं केविन उस समय कंपनी के बड़े हील थे। WWE का यह बड़ा इवेंट 6 अक्टूबर 2018 को प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था।

WWE ने मैच से पहले एक बढ़िया स्टोरीलाइन तैयार कर ली थी। मुकाबले में लैश्ले और सीना दोनों ने बढ़िया काम किया और अंत में बॉबी लैश्ले के टैग के बाद सीना ने रिंग में आकर अपने बढ़िया मूव सेट से प्रतिद्वंदी को चौंका दिया।

अंत में "एटीट्यूड एडजस्टमेंट'' के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपने अलग मूव का उपयोग किया और इलायस को पिन करके मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी WWE फैंस को एक जबरदस्त संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

#4 जॉन सीना vs बैरन कॉर्बिन

youtube-cover
Ad

लगभग 2 महीने बाद फिर जॉन सीना ने WWE में एक मैच के लिए वापसी की। इस बार उनके प्रतिद्वंदी थे, बैरन कॉर्बिन। WWE ने मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में एक बड़ा लाइव शो आयोजित किया था।

यह लाइव इवेंट 26 दिसंबर 2018 को हुआ था, जहां जॉन सीना ने कॉर्बिन को जबरदस्त तरीके से हराया। दरअसल, मैच के अंत में सीना ने सुपर शोडाउन में उपयोग किये गए मूव से यहां भी जीत हासिल की।

#3 जॉन सीना और बैकी लिंच vs एंड्राडे और जेलिना वेगा

youtube-cover
Ad

MSG लाइव इवेंट के 3 दिनों बाद हमें स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी देखने को मिली। यहां उन्होंने बैकी लिंच के साथ टीम बनाई और पूर्व NXT चैंपियन एंड्राडे और जेलिना वेगा का सामना किया।

यह मैच बढ़िया था जहां अंत में सीना ने एंड्राडे को धराशाई कर दिया लेकिन बैकी लिंच ने अपने ही साथी को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद सबमिशन की मदद से बैकी और सीना की जीत हुई। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन भी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#2 जॉन सीना, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले, डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover
Ad

7 जनवरी 2019 को रॉ के एपिसोड में हमें एक बड़ा सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। यह मैच WWE ने बिना किसी स्टोरीलाइन के अचानक से बुक कर दिया था।

अंत में सैथ रॉलिंस ने स्टोम्प की मदद से डीन एम्ब्रोज़ को हराकर जीत हासिल की थी। गौर करने वाली बात यह थी कि जॉन सीना ने मैच का अंत नहीं किया था। खैर, मैच को सीना की टीम ने आसानी से जीत लिया था।

#1 फैटल 4वे मैच

youtube-cover
Ad

WWE ने 14 जनवरी 2019 के एपिसोड में जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर के बीच फैटल 4वे मैच बुक किया था। इस मुकाबले के विजेता को ब्रॉक लैसनर के साथ रॉयल रंबल पीपीवी में मैच मिलने वाला था।

मैच के अंत में फिन बैलर ने जॉन सीना पर अपना फिनिशर लगाया और इस टॉप स्टार को पिन करके मैच जीत लिया। जॉन सीना की यह चौंकाने वाली हार थी। इसके बाद उन्होंने WWE में कोई मैच नहीं लड़ा है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications