क्राउन ज्वेल 2019 को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार इस मेगा इवेंट के लिए WWE ने शो में कई बड़े नाम शामिल किये हैं। शो में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन और अपने पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस स्पेशल इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस भी ब्रे वायट/द फीन्ड के खिलाफ एक बार फिर से नजर आएंगे।
इसके अलावा इस शो में जिस स्टार पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेगी वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। उनका मुकाबला बॉक्सिंग की दुनिया के चैंपियन टायसन से होगा। तो आइये जानते हैं कि इस बार शो के लाइव होने से पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) शो के मैच कार्ड में क्या बदलाव कर सकता है:
#5 द अंडरटेकर शो में एक बार फिर से नजर आ सकते हैं
हमेशा से ही WWE अपने क्राउन ज्वेल इवेंट के लिए अंडरटेकर को बुक करता है। पिछले लगातार शो में वो मैच कार्ड भी हिस्सा रहे थे, इसके अलावा वो शो के सबसे बड़े स्टार्स में भी शामिल थे। लेकिन इस बार वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं,जोकि काफी ज्यादा हैरानी भरा है।
ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया
हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अंडरटेकर सउदी अरब में शो के दौरान बैकस्टेज में रहेंगे। ऐसे में WWE के पास एक बार फिर से उन्हें शो का हिस्सा बनाने का मौका होगा। वो शो में या तो प्रोमो करते हुए नजर आ सकते हैं या फिर वो किसी मिडकार्ड स्टार पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना इस बार ख़ास रहेगा कि शो में WWE किस तरह से अंडरटेकर को शामिल करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं