WWE के साल के सबसे बड़े शो रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 की शुरुआत होने अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। शो साल 2020 की तरह 2 दिन तक चलेगा, लेकिन इस बार सबसे बड़ा फर्क ये होगा कि एरीना में लाइव क्राउड मौजूद होगा। WWE को बिना लाइव ऑडियंस के इवेंट्स का आयोजन करवाते हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है।2 दिनों के लिए 7-7 मुकाबलों की पुष्टि की गई है। शो में कई बड़े चैंपियन सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, लेकिन कुछ बड़े नामों को कार्ड में जगह तक नहीं दी गई है। अब Wrestlemania 37 से पूर्व सभी शोज़ समाप्त हो चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 37 में बेबीफेस टर्न ले सकते हैं और 2 जो हील टर्न ले सकते हैंबिल्ड-अप का समय अब खत्म हो चुका है, लेकिन क्या अभी भी Wrestlemania के कार्ड से कुछ और मैचों को जोड़ा जा सकता है, क्या कुछ मैचों में बदलाव किया जा सकता है। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में जो Wrestlemania 37 में WWE आखिरी मोमेंट पर कर सकती है।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 37 में वापसी कर सकते हैंWWE Wrestlemania 37 के द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन मैच में नई शर्त जोड़ी जा सकती हैIt's on at #WrestleMania!@RandyOrton vs. #TheFiend pic.twitter.com/kzp0Z8FmVN— WWE (@WWE) March 23, 2021WWE Wrestlemania 37 में रैंडी ऑर्टन का सामना द फीन्ड से होने वाला है और इनकी स्टोरीलाइन पिछले कुछ सालों में WWE की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइंस में से एक रही है। TLC 2020 में ऑर्टन के हाथों जलने के बाद फीन्ड ने हाल ही में जले हुए लुक के साथ वापसी की थी। उनका ये लुक पहले से भी ज्यादा खतरनाक दिखाई पड़ रहा है।So The Fiend and Randy Orton really do not have a stipulation for WrestleMania?I’m officially fearing for that match now cause after WM33 they shouldn’t be allowed to have a normal match again. pic.twitter.com/56RdlzxoM2— A.W💎 (@AWV23) April 6, 2021उम्मीदें थीं कि WWE इस फाइट से एक दिलचस्प शर्त को जोड़ सकती है, लेकिन ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है। अभी भी उम्मीद बंधी हुई है कि इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें शर्त जोड़ी जा सकती है। साथ ही एलेक्सा ब्लिस की मौजूदगी भी इस मैच में अहम भूमिका निभाने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Wrestlemania 37 में जरूर होनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।