WWE से लेकर WCW और AEW तक क्रिस जैरिको अपने करियर में कई सारे लैजेंड सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं। हल्क होगन, रिक फ्लेयर, द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे महान प्रो रेसलर्स के साथ काम करने का जैरिको को अच्छा खासा अनुभव रहा है।Haha I killed #Clownicho! https://t.co/Hj2ABAzPCD— Chris Jericho (@IAmJericho) October 8, 2020जैरिको अपने लंबे WWE करियर में बहुत बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वो लंबे समय से प्रो रेसलिंग बिजनेस से जुड़े रहे हैं और जल्द ही AEW Dynamite के एपिसोड में अपने प्रो रेसलिंग करियर के 30 साल पूरे करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हो गएशानदार करियर में वो लैजेंड सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं, कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके खिलाफ क्रिस जैरिको ने कभी कोई मैच नहीं लड़ा है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनका कभी जैरिको के साथ मैच नहीं हुआ।ब्रेट हार्ट से क्रिस जैरिको का मैच कभी नहीं हुआ1990: Hart Brothers Pro Wrestling Camp, training, first promo picture, first Title win (CWC Heavyweight Champion) #Storm30 pic.twitter.com/m2WgMLt8IJ— Lance Storm (@LanceStorm) October 1, 20201997 में ब्रेट हार्ट की WCW में एंट्री के समय क्रिस जैरिको WWE का ही हिस्सा हुआ करते थे। विवादों के कारण WWE छोड़ WCW में आए हार्ट को लेकर फैंस उम्मीद करने लगे थे कि उन्हें नई कंपनी में सफलता मिलने वाली है, दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ नहीं हो सका।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो क्रिस जैरिको अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएउनकी स्टोरीलाइंस का प्रभाव उतना नहीं रहा जितना WWE में हुआ करता था। जैरिको कह चुके हैं कि उन्होंने हार्ट की निगरानी में ट्रेनिंग भी की है लेकिन रिंग में कभी इन 2 बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स का आमना-सामना नहीं हो सका।शायद उस समय जैरिको, हार्ट जितने बड़े स्टार नहीं हुआ करते थे। अगर इनके बीच मैच हुआ होता तो जाहिर तौर पर आने वाले कई दशकों तक फैंस उसे याद रखते।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के सामने नहीं कर सकते