जबसे प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की शुरुआत हुई है, वर्ल्ड चैंपियनशिप एक महानता का प्रतीक रही है। वर्ल्ड चैंपियन को उस समय का सबसे बेस्ट परफ़ॉर्मर कहा जाता है। WWE में हल्क होगन, रिक फ्लेयर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स का नाम सबसे महान चैंपियंस में लिया जाता है।
अक्सर उस सुपरस्टार के वर्ल्ड चैंपियन बनने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं जो कंपनी का टॉप सुपरस्टार बनने में सक्षम हो। उनकी इन रिंग स्किल्स अच्छी हों, प्रोमो अच्छे से देने जानते हों और और अपने कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बनाना जानते हों।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
WWE इतिहास में ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे जो चैंपियन बनने के हकदार थे लेकिन उन्हें ये उपलब्धि प्राप्त करने जैसा कभी पुश ही नहीं मिल पाया। इस आर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए और कब उन्हें चैंपियन बनना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
पूर्व WWE सुपरस्टार ओवेन हार्ट
साल 1994 में WWE ने "द न्यू जेनरेशन एरा" की शुरुआत हुई, जिसमें अधिकांश समय पर ब्रेट हार्ट कंपनी के टॉप सुपरस्टार बने रहे। उस समय ओवेन हार्ट ने रेसलमेनिया में ब्रेट को सिंगल्स मैच में हराया और उसके बाद किंग ऑफ द रिंग भी जीता।
उसी साल समरस्लैम में दोनों के बीच मैच हुआ, जिसमें ओवेन को हार झेलनी पड़ी, लेकिन स्टोरलाइन अभी भी दिलचस्प बनी हुई थी। लेकिन कंपनी ने बड़ा बदलाव करते हुए ब्रेट को बॉब बैकलंड के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया और साथ में ओवेंस भी ब्रेट के प्रतिद्वंदी के साथ नजर आते रहे।
ओवेन उस मैच में अपने भाई की हार का कारण बने, लेकिन ये आज भी एक सवाल बना हुआ है कि WWE ने उस समय उन्हें चैंपियन क्यों नहीं बनाया। दोनों भाई बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे, परिस्थितियां भी ओवेन को चैंपियन बनाने के अनुकूल थीं और उनकी स्किल्स के आधार पर उन्हें कम से कम एक बार चैंपियन जरूर बनना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है