WWE या किसी अन्य प्रोमोशन के रेसलर के लिए रिंग में उतरने के बाद जीत ही सबसे ज्यादा मायने रखती है, फिर चाहे वो पिन-फॉल से आए, सबमिशन या फिर किसी अन्य तरीके से। क्योंकि लगातार मैचों में जीत दर्ज कर ही रेसलर वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को जीतने के करीब पहुंच पाता है।अच्छा मोमेंटम ही रेसलर्स को बेहतर चैंपियन बनने में मदद करता है और इसी शानदार लय की मदद से वो लंबे समय तक चैंपियन बने रहते हैं। साल 2021 में भी कई प्रतिभाशाली रेसलर्स को लगातार मैचों में जीत मिलती रही है, जिनमें से कुछ तो अभी तक अपराजित रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिनका इस साल जीत प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है।ये भी पढ़ें: 7 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2021 में अब तक सबसे ज्यादा मैच हारे हैंWWE SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस - 100%Roman reigns is in a class of his own pic.twitter.com/rMBUVAqdJ3— Little Miss Sunny McNothin (@sunbabe08) June 29, 2021पिछले साल हील किरदार में वापसी के बाद रोमन रेंस के करियर ने नई उड़ान भरनी शुरू की थी। उनका ट्राइबल चीफ किरदार फिलहाल WWE को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है और इस वजह से कंपनी ने इस साल अभी तक उन्हें एक भी मैच में हार के लिए बुक नहीं किया है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों सीएम पंक को WWE में वापस आ जाना चाहिएमौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अभी तक 2021 में 7 मैच लड़े हैं और सभी में उन्हें जीत हासिल हुई है। इन सभी 7 मैचों में उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।Just taking a moment to acknowledge him. 🤩#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Bx5xcxI7RG— WWE (@WWE) June 29, 2021उन्हें पॉल हेमन और जे उसो का साथ मिलने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे रेंस अभी अगले कई महीनों तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने भी वापसी की है, जो ट्राइबल चीफ के अगले चैलेंजर बनकर उनके अपराजित रिकॉर्ड को समाप्त करने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियन बन सकते थे लेकिन नहीं बन पाएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।