साल 2021 आधा बीत चुका है और इस दौरान WWE में कई यादगार स्टोरीलाइंस, दिलचस्प मुकाबले और एक्शन से भरपूर इवेंट्स भी देखने को मिले हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 को छोड़ सभी इवेंट्स Thunderdome में हुए, लेकिन जुलाई के महीने में लाइव क्राउड WWE के शोज़ में वापस आ रहा है।लाइव ऑडियंस के ना होने से रेसलर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है, लेकिन इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स रहे हैं। इस साल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स को बहुत कम मैचों में हार मिली हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों सीएम पंक को WWE में वापस आ जाना चाहिएवहीं ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनकी स्थिति इनसे पूरी तरह उलट है, जिन्हें बहुत कम मुकाबलों में ही जीत नसीब हो पाई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें साल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा मैचों में हार मिली है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने साइन करने के एक साल के अंदर रिलीज़ कर दियाWWE Raw सुपरस्टार शार्लेट - 16 हारशार्लेटइस लिस्ट में शार्लेट का नाम बेहद चौंकाने वाला है, लेकिन सच्चाई यही है कि इस साल उन्हें अपने अधिकतर मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इस साल की शुरुआत में वो असुका के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन थीं, लेकिन अगले 6 महीने उनके लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजरे हैं। Royal Rumble 2021 के किकऑफ शो में वो नाया जैक्स और शायना बैज़लर के खिलाफ टैग टीम टाइटल्स को गंवा बैठीं।खराब बुकिंग और खराब मोमेंटम का ही नतीजा था कि द क्वीन को WrestleMania 37 के कार्ड में भी जगह नहीं मिली। उसके बाद हील टर्न लेकर Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बनीं, लेकिन इस फिउड में रहते उन्हें ज्यादातर मैचों में हार मिली है। इस साल अभी तक उन्हें असुका, रिया रिप्ली, निकी क्रॉस समेत कई अन्य बड़ी स्टार्स के खिलाफ हार मिल चुकी है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बन सकते थे लेकिन नहीं बन पाएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।