WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में अभी कई बड़े मुकाबले जोड़े जाने बाकी हैं। अभी तक कार्ड में केवल 4 मैचों को शामिल किया गया है।मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) को गोल्डबर्ग(Goldberg) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप और रोमन रेंस(रोमन Reigns) को केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया4 मैचों से कोई इवेंट दिलचस्प नहीं बनता, इसलिए कई और मैच साल 2021 के पहले शो में जगह बनाने वाले हैं।WAIT A MINUTE! It's going to be @FightOwensFight and @WWERomanReigns at #RoyalRumble! pic.twitter.com/Cel7q7m3an— WWE (@WWE) January 16, 2021अगले पीपीवी में कई बड़े मैचों के होने के संकेत मिले हैं, जिनमें कई मुकाबलों में टाइटल दांव पर लगे होंगे। ऐसी कई स्टोरीलाइन हैं जिनका जनवरी के समाप्त होने के साथ ही अंत हो सकता है।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े मुकाबलों को आपके सामने रख रहे हैं, जिन्हें WWE Royal Rumble 2021 से जोड़ा जा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो वापसी करते हुए Royal Rumble मैच जी सकते हैंसाशा बैंक्स vs कार्मेला- WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप"Tell your girl she can have her title match...as long as I can have YOU in a match first!" 👀#SmackDown @SashaBanksWWE @CarmellaWWE pic.twitter.com/GIj7DFm2Sz— WWE (@WWE) January 16, 2021साशा बैंक्स ने कार्मेला को SmackDown विमेंस टाइटल शॉट देने के लिए हामी भर दी है, लेकिन इसके बदले में उन्होंने रेगिनाल्ड के खिलाफ मैच भी बुक कर लिया है। खास बात ये है कि दोनों सुपरस्टार्स अभी तक एक-दूसरे के साथ मिलकर अच्छा काम करती आई हैं।बैंक्स को फिलहाल बेहतरीन मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए उन्हें हार के लिए बुक करना गलत फैसला होगा। इससे पहले TLC 2020 में कार्मेला को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस सुपरस्टार्स ने एलिमिनेट कियाRoyal Rumble 2021 में भी इनके बीच उसी तरह का धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साशा Wrestlemania 37 तक चैंपियन बनी रहेंगी, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कार्मेला के साथ उनकी दुश्मनी कितनी लंबी चलने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।