शायना बैजलर, नाया जैक्स VS द रॉयट स्क्वायड VS मैंडी रोड, डाना ब्रूक
क्लैश ऑफ चैंपियंस में शायना बैजलर और नाया जैक्स का मुकाबला नहीं हो पाया था। रूबी रॉयट और लिव मॉर्गन के साथ इनका मुकाबला तय किया गया था। लेकिन अंतिम समय में इस मैच कैंसल कर दिया गया था। लेकिन अब अच्छा निर्णय ये हो सकता हैं कि इस मैच को हैल इन ए सैल में कराया जाए। लेकिन इसमें एक और ट्विस्ट जोड़ा जा सकता हैं। पिछले हफ्ते मैंडी रोज अब रॉ में आ गई हैं। डाना ब्रूक के साथ उन्होंने अपनी जोड़ी बनाई है। लाना और नटालिया को इन दोनों ने हराया था।
विमेंस टैग टीम डिवीजन में अब लगातार नई टीमें डाली जा रही है। नाया जैक्स और शायना बैजलर जितनी ज्याद टीमों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगी उतना मजा आएगा। हैल इन ए सैल में ये मैच शानदार होगा। क्योंकि इस मैच में विमेंस डिवीजन की सभी शानदार सुपरस्टार मौजूद रहेंगी। हैल इऩ ए सैल में ट्रिपल थ्रेट मैच ये शानदार हो सकता हैं।