रेट्रीब्यूशन VS द हर्ट बिजनेस का मैच होना चाहिए
Ad
Ad
हाल ही में ये अफवाहें आ रही है कि रेट्रीब्यूशन VS टीम WWE का मैच सर्वाइवर सीरीज 2020 में हो सकता हैं। लेकिन अगर ये मैच बुक करना है तो इससे पहले हैल इन ए सैल में रेट्रीब्यूशन और द हर्ट बिजनेस का मैच होना चाहिए। यहां इस फैक्शन की जीत होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो फिर रेट्रीब्यूशन को आगे के लिए मोमेंटम मिल जाएगा। रेट्रीब्यूशन को लेकर कई निगेटिव रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
रेट्रीब्यूशन अब आगे जाकर सफल होगा या नहीं इस पर संशय बरकरार हो गया है। शायद ये फैक्शन फेल भी हो सकता हैं। लेकिन हैल इन ए सैल में इनकी जीत इनको आगे बढ़ा सकती हैं। अगर कंपनी ने इनके लिए प्लान बनाया है तो इनकी बुकिंग भी शानदार बनानी होगी।
Edited by PANKAJ JOSHI