4) फिन बैलर बनाम एंड्राडे(इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप)
आमतौर पर मनी इन द बैंक पीपीवी में ऐसा होता आया है कि मिड-कार्ड डिवीज़न चैंपियन सुपरस्टार्स को लैडर मैच में जगह दी जाती हैसी गौर किया जाये तो WWE में फिलहाल कुल दस चैंपियनशिप मौजूद हैं और सभी को टाइटल मैच दिए जाते हैं। तो पूरा मैच कार्ड चैंपियनशिप मैचों से ही भर जाएगा।
फिन बैलर और एंड्राडे के बीच पिछले कुछ सप्ताह में रॉ और स्मैकडाउन में बेहतरीन मैच लड़े गए हैं। जेलिना वेगा भी एंड्राडे की मददगार बनने का प्रयास कर रही हैं।
यदि यह फ्यूड अगले कुछ सप्ताह तक जारी रहती है तो बिना कोई संदेह इस मैच को मनी इन द बैंक मैच कार्ड में जगह मिलने वाली है। जेलिना वेगा को इस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच से दूर ही रखा जाए तो एंड्राडे के लिए बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: मनी इन द बैंक में बैकी लिंच द्वारा दो मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह