WWE द्वारा हाल ही में रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का रहा। स्ट्रोमैन ने साल 2019 में WWE के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल उन्हें 1 मिलियन यूएस डॉलर्स मिलने वाले थे।WWE has come to terms on the releases of Braun Strowman, Aleister Black, Lana, Murphy, Ruby Riott and Santana Garrett.WWE wishes them the best in all of their future endeavors. https://t.co/8bAQIFgA1M pic.twitter.com/b77AeeLuDn— WWE (@WWE) June 2, 2021WWE अपने बजट में कटौती कर रही है, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बहुत बड़ी डील ही स्ट्रोमैन के रिलीज़ होने का कारण है। द मॉन्स्टर अमंग मेन ने समरस्लैम (Summerslam) 2015 के बाद अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अपने करियर में उन्होंने कई टाइटल्स भी अपने नाम किए।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE में कभी किसी भारतीय सुपरस्टार का ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं होगामेन रोस्टर में बिताए 5 सालों के दौरान वो मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक भी बन चुके थे। उनके द्वारा WWE में हासिल की गई उपलब्धियों को याद करते हुए इस आर्टिकल में हम ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE करियर के सबसे यादगार लम्हों से आपको अवगत कराएंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE शायद कभी रिलीज़ नहीं करेगीWWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रॉक लैसनर पर अटैकHey, @BrockLesnar, it looks like @BraunStrowman just sent a message...and it reads: "I'M NOT FINISHED WITH YOU!" #RAW pic.twitter.com/YZ5FcFBUP7— WWE (@WWE) August 22, 2017साल 2017 में रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड से ब्रॉन स्ट्रोमैन की लोकप्रियता में तगड़ा उछाल देखा जा रहा था और धीरे-धीरे कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनते जा रहे थे। Summerslam 2017 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को फेटल-4-वे मैच में रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें वो सफल भी रहे।उससे अगले Raw एपिसोड में स्ट्रोमैन ने लैसनर के सैगमेंट में दखल दिया। दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ, लेकिन इस दौरान स्ट्रोमैन ने सभी को चौंकाते हुए द बीस्ट को 2 खतरनाक रनिंग पावरस्लैम लगाए थे। ये सैगमेंट स्पष्ट तौर पर दर्शा रहा था कि द मॉन्स्टर अमंग मेन WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े बदलाव जिनकी WWE को फिलहाल सख्त जरूरत हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!