WWE Royal Rumble पीपीवी का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है। साल के सबसे पहले पीपीवी में अक्सर दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखी जाती है, जिससे WWE के नए सीजन की शुरुआत अच्छी व्यूअरशिप और रेटिंग्स के साथ हो। इस पीपीवी से कई ऐतिहासिक मोमेंट्स भी जुड़े हुए हैं।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन(Stone Cold Steve Austin) के सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने के रिकॉर्ड से लेकर रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio) द्वारा मैच में 1 घंटा 2 मिनट और 15 सेकंड बिताने जैसे रिकॉर्ड इस पीपीवी में बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की
Royal Rumble पीपीवी में चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाती रही हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया जब Royal Rumble मैचों से ज्यादा चैंपियनशिप मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हों। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 टाइटल चेंज के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें देख सब चौंक उठे थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को 2021 Royal Rumble मैच में एंट्री लेनी चाहिए
डड्ली बॉयज़ बने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस- WWE Royal Rumble 2000
डड्ली बॉयज़(बबा रे डड्ली और डी-वोन डड्ली) अपने समय के टॉप टैग टीम सुपरस्टार्स हुआ करते थे। लेकिन साल 2000 के समय में क्रिश्चियन और ऐज भी एक वर्ल्ड-क्लास टैग टीम के रूप में उभर कर सामने आ रहे थे। उनकी महानता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो 7 बार के टैग टीम चैंपियन रहे।
Royal Rumble 2000 पीपीवी के मेन शो की शुरुआत टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। जिसमें बबा रे डड्ली-डी-वोन डड्ली और क्रिश्चियन-ऐज के बीच करीब 10 मिनट तक चले मुकाबले में शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी Royal Rumble मैच नहीं जीता है
क्राउड डड्ली बॉयज़ को खूब चीयर कर रहा था। अंत में जैसे ही डी-वोन डड्ली ने अपनी टीम को जीत दिलाई तो उनके पार्टनर बबा रे की खुशी का ठिकाना ना रहा। ये उनका केवल दूसरा टैग टीम टाइटल रहा, जो आगे चलकर उन्हें महान टैग टीमों में शामिल करवाने वाला था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।