5 खास मौके जब WWE Royal Rumble में फैंस को नए चैंपियंस मिले

जॉन सीना और द रॉक
जॉन सीना और द रॉक

WWE Royal Rumble पीपीवी का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है। साल के सबसे पहले पीपीवी में अक्सर दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखी जाती है, जिससे WWE के नए सीजन की शुरुआत अच्छी व्यूअरशिप और रेटिंग्स के साथ हो। इस पीपीवी से कई ऐतिहासिक मोमेंट्स भी जुड़े हुए हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन(Stone Cold Steve Austin) के सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने के रिकॉर्ड से लेकर रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio) द्वारा मैच में 1 घंटा 2 मिनट और 15 सेकंड बिताने जैसे रिकॉर्ड इस पीपीवी में बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की

Royal Rumble पीपीवी में चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाती रही हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया जब Royal Rumble मैचों से ज्यादा चैंपियनशिप मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हों। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 टाइटल चेंज के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें देख सब चौंक उठे थे।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को 2021 Royal Rumble मैच में एंट्री लेनी चाहिए

डड्ली बॉयज़ बने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस- WWE Royal Rumble 2000

डड्ली बॉयज़
डड्ली बॉयज़

डड्ली बॉयज़(बबा रे डड्ली और डी-वोन डड्ली) अपने समय के टॉप टैग टीम सुपरस्टार्स हुआ करते थे। लेकिन साल 2000 के समय में क्रिश्चियन और ऐज भी एक वर्ल्ड-क्लास टैग टीम के रूप में उभर कर सामने आ रहे थे। उनकी महानता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो 7 बार के टैग टीम चैंपियन रहे।

Royal Rumble 2000 पीपीवी के मेन शो की शुरुआत टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। जिसमें बबा रे डड्ली-डी-वोन डड्ली और क्रिश्चियन-ऐज के बीच करीब 10 मिनट तक चले मुकाबले में शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी Royal Rumble मैच नहीं जीता है

क्राउड डड्ली बॉयज़ को खूब चीयर कर रहा था। अंत में जैसे ही डी-वोन डड्ली ने अपनी टीम को जीत दिलाई तो उनके पार्टनर बबा रे की खुशी का ठिकाना ना रहा। ये उनका केवल दूसरा टैग टीम टाइटल रहा, जो आगे चलकर उन्हें महान टैग टीमों में शामिल करवाने वाला था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

शेन मैकमैहन और द मिज़ बने SmackDown टैग टीम चैंपियंस- WWE Royal Rumble 2019

शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि शेन बढ़ती उम्र के साथ भी हाई फ्लाइंग मूव्स लगाने से कभी पीछे नहीं हटे हैं। कई बार उन्हें चोटिल भी होना पड़ा, इसके बावजूद वो इस तरह के मूव्स का प्रयोग नियमित रूप से करते आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही WWE Royal Rumble 2019 के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हुआ।

द बार(शेमस और सिजेरो) को अपने टाइटल्स को शेन और मिज़ के खिलाफ डिफेंड करना था। 13 मिनट तक चले इस धमाकेदार मैच के अंतिम क्षणों में शूटिंग स्टार प्रेस लगाया था। उस मैच के समय शेन की उम्र 50 साल थी। 50 की उम्र में शूटिंग स्टार प्रेस लगाना अविश्वसनीय रहा। अंत में उन्होंने सिजेरो को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

जॉन सीना बने WWE चैंपियन- WWE Royal Rumble 2017

youtube-cover

जॉन सीना की 13 WWE चैंपियनशिप और 3 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल्स को मिलाकर उन्हें 16 बार का WWE चैंपियन कहा जाता है। 2017 Royal Rumble से पहले जॉन को 15 बार के WWE चैंपियन की संज्ञा दी जाती थी, लेकिन उस शो में इतिहास रचा जाने वाला था।

एजे स्टाइल्स और जॉन के बीच 24 मिनट तक जद्दोजहद देखी गई, लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। Royal Rumble 2017 में ही स्टाइल्स के पहले चैंपियनशिप सफर का अंत हुआ, मैच के अंत में सीना को स्टाइल्स को हराने के लिए लगातार 2 एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने पड़े थे।

द रॉक की WWE चैंपियनशिप जीत- WWE Royal Rumble 2013

youtube-cover

WWE Royal Rumble 2013 पीपीवी से कई महीने पहले द रॉक ने ऐलान कर दिया था कि वो पीपीवी में WWE चैंपियन को चैलेंज करेंगे। उस समय सीएम पंक का चैंपियनशिप सफर चरम पर था जो Royal Rumble में 434 दिन के बाद अंतिम रूप लेने वाला था।

पंक अपने करियर में कई लंबे मैचों का हिस्सा रहे हैं, द रॉक के खिलाफ ये मैच भी उन्हीं में से एक रहा। 23 मिनट की कांटेदार टक्कर के बाद द पीपल्स चैंपियन अपने करियर में कुल आठवीं बार चैंपियन बने। उनकी जीत के बाद क्राउड का रिस्पांस भी WWE के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रहा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now