WWE में एक समय पर मिलियन डॉलर बेल्ट बेहद प्रसिद्ध थी। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये थी कि उस समय इस किरदार और इस चैंपियनशिप को करके कंपनी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती थी। ये चैंपियनशिप उस किरदार को और प्रबल बनाती थी जिसकी वजह से इस चैंपियनशिप की महत्वता बढ़ गई थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की हैकंपनी के तीसरे ब्रैंड NXT में हाल फिलहाल में कैमरन ग्राइम्स और मिलियन डॉलर मैन टेड डीबियासी के बीच एक बातचीत या यूँ कहें कि एक कहानी चल रही थी। इसके कारण टेड ने NXT TakeOver: In Your House में मिलियन डॉलर चैंपियनशिप को दोबारा इंट्रोड्यूस किया। इस मैच को जीतने वाले अब इस चैंपियनशिप के नए धारक बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं उन नामों के बारे में जिन्होंने इस टाइटल को अपने नाम किया है।#5 WWE NXT सुपरस्टार एले नाइटकैमरन ग्राइम्स और एले नाइट के बीच NXT TakeOver: In Your House में मिलियन डॉलर चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ और दोनों रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके कारण फैंस को एक्शन और एंटरटेनमेंट प्राप्त हुआ। फैंस इस मैच में किसी और को जीतते हुए देखना चाहते थे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएमैच के अंतिम पलों में नाइट ने ग्राइम्स को लैडर से नीचे गिरा दिया और इसकी वजह से कैमरन रिंग से बाहर गिर गए। इस जंप के बाद वो ऐसी स्थिति में नहीं थे कि इस मैच में वापसी कर पाते। यही वजह है कि एले नाइट से इस टाइटल को जीतकर अब इसपर अपना नाम दर्ज करा लिया है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसीThe Capitol Wrestling Center may not be happy about it, but @MDMTedDiBiase can't help but smile, and laugh, over the NEW #MillionDollarChampion @LAKnightWWE! #AndNew #NXTTakeOver pic.twitter.com/MLOZGOmXbD— WWE NXT (@WWENXT) June 14, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!