WWE के अगले बड़े शो हैल इन ए सेल (Hell In A Cell) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ऐसे में WWE चैंपियनशिप सबके बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि चैलेंजर के पास इसे जीतने का ये आखिरी मौका है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो चैंपियन के पास टाइटल रहने तक वो इसके लिए लड़ाई नहीं कर सकेंगे।ये एक कठिन स्थिति है और ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि शायद बॉबी लैश्ले के पास से टाइटल को हटाने के लिए इस कहानी और इस शर्त को जोड़ा गया है। Elimination Chamber में अपना टाइटल हारने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर इसको जीतने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अगर बॉबी टाइटल को रिटेन कर लेते हैं तो ये उनके लिए अच्छा रहेगा। आइए आपको इस तर्क से जुड़े कारणों के बारे में बताते हैं।It’s Drew McIntyre vs Bobby Lashley inside Hell in a Cell for the WWE Championship.If McIntyre loses, he’ll never get another WWE Title opportunity against Lashley again.I’m just glad the story is ending at this point.#WWERaw pic.twitter.com/PnvrLzDWEC— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) June 8, 2021ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी#5 WWE चैंपियन को एक बड़ी ख्याति इसके कारण प्राप्त हो जाएगीNO STOPPING THE ALL MIGHTY!!! WHO WANTS NEXT??? #WrestleMania @WWE pic.twitter.com/VJmpRPsrl3— Bobby Lashley (@fightbobby) April 11, 2021बॉबी लैश्ले ने जब भी अपने मैच लड़े हैं तो उस दौरान एमवीपी आसपास ही होते हैं। इसकी वजह से उनके दखल को कभी भी नकारा नहीं जा सकता है। अगर Hell In A Cell में इसी नाम के एक मैच में वो अपने विरोधी को चित कर देते हैं तो उससे उनके नाम और काम को काफी संजीदगी से लिया जाने लगेगा।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?बॉबी उन रेसलर्स में से हैं जो Hell In A Cell में निर्विरोध अपने विरोधी पर अटैक कर सकते हैं और चूँकि ये स्ट्रक्चर बंद रहेगा तो ऐसे में किसी के दखल की उम्मीद भी खत्म हो जाती है। एक मैच में अपनी ताकत का प्रदर्शन करके ये सबको अपना मुरीद बना लेंगे और लोग इन्हें पहले से अधिक संजीदगी से देखने लगेंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!