WWE Elimination Chamber: 5 बड़ी गलतियां जो किसी भी हाल में कंपनी को नहीं करनी चाहिए

एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन
एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन

#4 एलिस्टर ब्लैक मैच में स्टाइल्स को हरा दें

youtube-cover

ब्लैक काफी अच्छे सुपरस्टार है लेकिन इस समय एजे स्टाइल्स को हार नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि रेसलमेनिया में उनका बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। एलिमिनेशन चैंबर में उनका सामना एलिस्टर ब्लैक से होगा।

मैच में अगर ब्लैक की जीत होती है तो यह WWE की गलती होगी। इससे स्टाइल्स कमजोर नजर आएंगे और फैंस उनमें रूचि खो देंगे। इस समय स्टाइल्स को रेसलमेनिया के पहले जीत की जरूरत है।

#3 एंड्राडे US चैंपियनशिप हार जाएं

youtube-cover

एंड्राडे ने US चैंपियन रहकर बढ़िया काम किया है और इस समय उनका मनोबल काफी ऊपर है। फैंस उन्हें बतौर US चैंपियन पसंद कर रहे हैं और उन्हें रेसलमेनिया 36 तक चैंपियन बनकर जरूर रहना चाहिए।

अगर कारिलो उन्हें परास्त कर देते हैं तो यह गलती होगी। रेसलमेनिया के ठीक पहले टाइटल चेंज का कोई मतलब नहीं है और इस वजह से किसी भी हाल में WWE को यह बड़ी गलती नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WrestleMania 36 में WWE अपने फैंस को चौंका सकता है

Quick Links