WWE ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) सहित कई बड़े सुपरस्टार्स के रिलीज की घोषणा की है। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा WWE एलिस्टर ब्लैक, मर्फी, लाना, रूबी रायट और सैंटाना गैरेट को रिलीज कर चुकी है। हालांकि, स्ट्रोमैन के रिलीज की खबर ने फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया है। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन नियमित रूप से Raw का हिस्सा थे और WrestleMania BackLash में वह WWE चैंपियनशिप मैच में भी कम्पीट करते हुए नजर आए थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो हालिया WWE रिलीज के बाद खड़े हो गए हैंजब स्ट्रोमैन ने साल 2019 में WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो ऐसा लगा रहा था कि वह लंबे समय तक कंपनी में बने रहने वाले हैं। आपको बता दें, पिछले साल स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिला था, हालांकि, WWE में पिछले कुछ समय में उन्हें काफी खराब बुकिंग मिली थी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ कर चुकी है।5- WWE WrestleMania 37 में हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन के मैच का बिल्ड-अपYou know @shanemcmahon I would make you eat your words for wasting my time ... but I think I’d rather shove my first DOWN YOUR THROAT!!! NO ONE calls me stupid!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) March 9, 2021WrestleMania 37 नाईट 1 में स्टील केज मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन का मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, यह अच्छा मैच था लेकिन इस मैच का बिल्ड-अप काफी बेकार था। आपको बता दें, इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान शेन मैकमैहन ने स्ट्रोमैन को बेवकूफ साबित करने की कोशिश की थी। इसके साथ ही इस फ्यूड के दौरान हुए प्रोमो सैगमेंट्स भी कुछ खास नहीं थे।ये भी पढ़ें: 5 NXT स्टार्स जो WWE Raw और SmackDown में रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की जगह ले सकते हैंयही नहीं, Raw के एक एपिसोड के दौरान शेन ने ब्रॉन पर हरे रंग के तरल पदार्थ से भरी बाल्टी उड़ेल दी थी। इन सारी चीजों से स्ट्रोमैन के मॉन्स्टर छवि को काफी नुकसान हुआ था और WrestleMania 37 में हुए मैच से पहले इलायस को हराने पर भी मॉन्स्टर अमंग मैन को ज्यादा फायदा नहीं हुआ था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!