WWE का अगला बड़ा पीपीवी SummerSlam है और इसमें अब काफी कम समय बाकी रह गया है। कोरोनावायरस के कारण WWE के लिए राह इतनी आसान नहीं रही है, लेकिन कंपनी ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है। SummerSlam को बुक करने के लिए कंपनी के पास काफी समय रहा है और इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बड़े पीपीवी में WWE द्वारा गलतियां नहीं की जाए।
SummerSlam के लिए WWE द्वारा बुक किए गए मैच काफी शानदार लग रहे हैं और हर एक स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से बुक किया जा रहा है। इसी वजह से फैंस की उम्मीदें भी पीपीवी के काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को SummerSlam के मेन इवेंट में हराने वाले सुपरस्टार्स अब कहां हैं?
इसी वजह से आर्टिकल में हम बात करेंगे उन गलतियों के बारे में जो WWE को SummerSlam में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए:
#) SummerSlam में द रेट्रीब्यूशन को अनमास्क करना
WWE अगर SummerSlam में द रेट्रीब्यूशन को अनमास्क करने का फैसला करती है, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। इस स्टोरीलाइन की अभी तक काफी आलोचना हुई है, लेकिन SummerSlam से पहले इस नए ग्रुप का काफी हाइप हो रखा है।
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस मिस्ट्री ग्रुप के मेंबर्स कौन-कौन है और आखिर उनका मकसद क्या है। इस स्टोरी ने काफी प्रोमिस दिखाया है और इसी वजह से WWE को इसे SummerSlam 2020 से आगे ले जाते हुए इसका अंत Survivor Series में करना चाहिए।
SummerSlam में अगर द रेट्रीब्यूशन को अनमास्क कर दिया जाता है, तो WWE Raw और SmackDown में जो माहौल बनाया गया है उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा। इसी वजह से WWE को SummerSlam में ऐसा नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : SummerSlam में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले 8 सुपरस्टार्स अब कहां हैं