4- डेमियन सैंडो (2013 WWE Money in the Bank विजेता)
WWE Money in the Bank 2013 में डेमियन सैंडो ने सिजेरो, डीन एंब्रोज, फैंडांगो, जैक स्वैगर, कोडी रोड्स और वेड बैरेट को हराकर ब्रीफकेस हासिल करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, कोडी रोड्स द्वारा इस मैच को जीतने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उस वक्त कोडी के पार्टनर रहे डेमियन ने उन्हें धोखा देते हुए यह ब्रीफकेस हासिल किया था।
इसके बाद डेमियन सैंडो ने जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था, हालांकि, इस शानदार मैच में डेमियन, सीना को हराने में नाकाम रहे थे। आपको बता दें, डेमियन सैंडो ने साल 2016 में WWE छोड़ दिया था और इस वक्त वह NWA में काम कर रहे हैं।
3- ब्रॉक लैसनर (2019 WWE Money in the Bank विजेता)
ब्रॉक लैसनर साल 2019 में हुए Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा नहीं थे। इस मैच में शामिल सैमी जेन पर किसी ने मैच से पहले जबरदस्त हमला कर दिया था और इस वजह से सैमी इस मैच में कम्पीट नहीं कर पाए थे। इसके बाद जब मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स फाइट करके थक गए थे तो लैसनर ने सैमी की जगह मैच में एंट्री की।
इसके बाद लैसनर ने लैडर पर मौजूद अली को गिरा दिया और आखिर में ब्रीफकेस हासिल करके वह मिस्टर Money in the Bank बने थे। ब्रॉक लैसनर Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। वर्तमान समय में लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नही हैं लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही WWE ज्वाइन करेंगे।